बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा ऐक्शन, RCB और कर्नाटक क्रिकेट समिति समेत तीन पर FIR

Thu, 5 Jun 2025, 06:39:PM
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान
बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा ऐक्शन, RCB और कर्नाटक क्रिकेट समिति समेत तीन पर FIR

संक्षेप: बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। आरसीबी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट समिति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ के मामले में कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस ने इस मामले में RCB टीम, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA), DNA नेटवर्क्स और अन्य को आरोपी बनाया है। यह एफआईआर स्वतः संज्ञान (suo motu) लेते हुए दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि सेंट्रल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) शेखर एच. टेकेन्नावर ने की है।

भगदड़ में 11 की गई जान

भगदड़ उस वक्त मची जब RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत पर टीम के सम्मान में सार्वजनिक समारोह आयोजित किया गया। बेंगलुरु पुलिस ने पहले ही राज्य सरकार को सलाह दी थी कि यह समारोह रविवार को रखा जाए, ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन आसान हो सके।

पुलिस ने बताया कि 3 और 4 जून की रात को अधिकारियों को RCB की जीत के बाद देर रात तक भीड़ संभालनी पड़ी थी और अगले दिन सुबह फिर से सुरक्षा तैनाती थकाने वाली होती।

इसके बावजूद सरकार ने 5 जून को ही समारोह कराने पर जोर दिया, जिससे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो सकी और हालात बेकाबू हो गए। अब इस मामले में सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं और पूरे घटनाक्रम की गंभीर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:
बेंगलुरु भगदड़ पर संज्ञान लीजिए मीलॉर्ड, यह व्यवस्था की... HC से केंद्रीय मंत्री
टल सकती थी बेंगलुरु में 11 की मौत! बेंगलुरु पुलिस नहीं चाहती थी RCB की विजय परेड

इन धाराओं में मुकदमा

कर्नाटक पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें धारा 105( गैर-इरादतन हत्या), धारा 125(12) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), धारा 142 (गैरकानूनी जमावड़ा), धारा 121 (अपराध के लिए उकसाना) और धारा 190 (गैरकानूनी जमावड़े के दौरान किए गए अपराध की सामूहिक जिम्मेदारी) शामिल है।

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख