Hindi NewsIndia NewsBengaluru police register FIR against lawyer Rakesh Kishor over shoe attack on CJI justice B R Gavai
CJI गवई की तरफ जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ ऐक्शन, बेंगलुरु में जीरो FIR दर्ज

CJI गवई की तरफ जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ ऐक्शन, बेंगलुरु में जीरो FIR दर्ज

संक्षेप: 71 वर्षीय वकील ने कोर्टरूम में मुख्य न्यायधीश जस्टिस बी आर गवई की तरफ जूता फेंकने की कोशिश की थी। बार एसोसिएशन ने वकील को पहले ही निलंबित कर दिया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था।

Wed, 8 Oct 2025 10:29 PMJagriti Kumari पीटीआई, बेंगलुरु
share Share
Follow Us on

देश के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ आखिरकार आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। घटना के 2 दिन बाद बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को राकेश किशोर के खिलाफ ‘जीरो एफआईआर’ (शून्य प्राथमिकी) दर्ज की है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि शून्य प्राथमिकी पूरे देश में कहीं भी दर्ज की जा सकती है, चाहे अपराध किसी अन्य जगह पर भी हुआ हो।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अधिकारियों ने बताया कि FIR अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भक्तवचला की शिकायत के बाद दर्ज की गई है। आरोपी राकेश किशोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 133 (गंभीर उकसावे के अलावा किसी अन्य कारण से किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिवक्ता संघ ने विधान सौधा थाने के प्रभारी को सौंपी गई शिकायत में कहा है कि इस अपराध के लिए राकेश किशोर को सजा जरूर मिलनी चाहिए। शिकायत में कहा गया, ‘‘राकेश किशोर का कृत्य समाज के किसी भी वर्ग द्वारा क्षमा योग्य और स्वीकार्य नहीं है। वास्तव में उनका कृत्य दंडनीय है। यह एक गंभीर घटना है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और अपराधी को कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए।’’ रजिस्ट्रेशन के बाद, विधान सौधा पुलिस ने केस को सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्राधिकार वाले दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया है।

अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग

इस बीच शीर्ष अदालत के एक अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश पर हमले की कोशिश के मामले में अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी से राकेश किशोर के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही शुरू करने की अनुमति मांगी है। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुभाष चंद्रन के आर ने अटॉर्नी जनरल के समक्ष दिए आवेदन में कहा है, " यह स्पष्ट रूप से सुप्रीम कोर्ट के अधिकार को कम करने और न्याय प्रशासन में हस्तक्षेप और बाधा डालने का मामला है, जिसमें आरोपी ने अदालती कार्यवाही के दौरान अपना जूता उतारकर भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ नारे लगाते हुए उन पर जूते फेंकने का प्रयास किया।"

कोई पछतावा नहीं- राकेश किशोर

उन्होंने अपने आवेदन में कहा, " यह उल्लेख करना उचित है कि छह अक्टूबर की घटना के बाद भी कथित अवमाननाकर्ता ने विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उच्चतम न्यायालय और मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ अपनी अत्यंत अपमानजनक टिप्पणियां जारी रखीं, जहां उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कृत्यों के लिए कोई पछतावा नहीं है।” बता दें कि देश भर में हमले की हो रही कड़ी निंदा के बाद भी राकेश किशोर ने कहा है कि उसे उसके किए का कोई पछतावा नहीं है।

ये भी पढ़ें:राकेश किशोर नहीं, असद होता नाम तो... CJI गवई पर हमले को लेकर भड़के ओवैसी
ये भी पढ़ें:परमात्मा चाहेंगे तो फिर ऐसा करूंगा, CJI गवई पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर बोले

देश भर में ऐक्शन की मांग तेज

इससे पहले 71 वर्षीय वकील राकेश किशोर ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के अंदर मुख्य न्यायाधीश गवई की ओर जूता उछालने का प्रयास किया था। हालांकि सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने हमले को तुरंत रोक लिया। पुलिस ने बताया है कि वकील पिछले महीने खजुराहो में विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना के संबंध में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी को लेकर नाखुश था। हमले के बाद शख्स के पास से एक पर्ची भी मिली जिसमें लिखा था, “मेरा संदेश हर सनातनी के लिए है… सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।” वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा राकेश किशोर के खिलाफ कोई कार्रवाई ना किए जाने के बाद देश भर में ऐक्शन की मांग तेज हो गई है।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।