Hindi NewsIndia NewsBengaluru auto driver wins hearts with compassion by carrying picture of dead dog
प्यारे कुत्ते को खोने का दर्द... बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर ने जो किया जानकर आपका भी दिल भर आएगा

प्यारे कुत्ते को खोने का दर्द... बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर ने जो किया जानकर आपका भी दिल भर आएगा

संक्षेप: यात्री ने बताया कि वह अपनी समर इंटर्नशिप के सिलसिले में बेंगलुरु में था। उसने एक ऑटो बुक किया और देखा कि ड्राइवर सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को बिस्कुट खिला रहा था। थोड़ी ही देर में उसकी नजर ऑटो में लगी उस छोटी-सी फोटो पर पड़ी।

Sun, 28 Sep 2025 08:02 PMDevendra Kasyap लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जो लोगों के दिलों को गहराई से प्रभावित कर रही है। यह कहानी बेंगलुरु से जुड़ी हुई है। यहां एक ऑटो ड्राइवर अपनी गाड़ी के अंदर हमेशा अपने प्यारे पालतू कुत्ते की तस्वीर लगाए रहता है। वायरल पोस्ट के मुताबिक, यह वही नन्हा कुत्ता था, जो महज चार महीने का था और एक महीने पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गया था। ड्राइवर ने अपनी ऑटो के एक कोने में उसकी फोटो सजाकर अपनी यादों को हमेशा जिंदा रखा है। इस भावुक गेस्चर को देखकर एक यात्री ने पूरी घटना रेडिट पर शेयर कर दी।

यात्री ने बताया कि वह अपनी समर इंटर्नशिप के सिलसिले में बेंगलुरु में था। उसने एक ऑटो बुक किया और देखा कि ड्राइवर सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को बिस्कुट खिला रहा था। थोड़ी ही देर में उसकी नजर ऑटो में लगी उस छोटी-सी फोटो पर पड़ी। ड्राइवर ने अपनी ऑटो के आगे अपने पालतू कुत्ते की तस्वीर चिपका रखी थी। यह उसका अपना प्यारा सा दोस्त था, जिसकी मौत महज एक महीने पहले हो गई थी। वह नन्हा पिल्ला सिर्फ चार महीने का ही था।

उसने आगे बताया कि सफर खत्म होने के बाद मैंने उसे उन भटकते कुत्तों के लिए बिस्किट खरीदने के लिए 100 रुपये अतिरिक्त दिए। शुरुआत में तो उसने साफ मना कर दिया, मगर जब मैंने कहा कि ये पैसे तुम्हारे लिए नहीं है, बल्कि उन नन्हे-मुन्ने प्राणियों के लिए हैं, जिन्हें तुम रोजाना भोजन कराते हो, तब जाकर उसने स्वीकार किया। यात्री ने बताया कि ये तो बस क्षणभर का प्रसंग था, फिर भी ये मेरे हृदय में हमेशा के लिए बस गया।

सोशल मीडिया पर इस भावुक पोस्ट ने फौरन ही यूजर्स का ध्यान खींच लिया और कमेंट सेक्शन में समर्थन और भावनात्मक प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि कृपया इस व्यक्ति के बारे में और बताएं। जब भी मैं बैंगलोर जाऊंगा, तो सभी कामों के लिए सिर्फ उनकी सेवाओं का इस्तेमाल करके उनका सपोर्ट करूंगा। ऐसे लोग तो अनमोल होते हैं। हमें उनका हौसला बढ़ाना और साथ देना चाहिए।

एक अन्य यूजर ने बस इतना कहा कि कितना नेकदिल इंसान है! वहीं एक ने लिखा कि इसने मेरा पूरा दिन बना दिया। कई अन्य लोगों ने ड्राइवर की दयालुता की तारीफ की। एक ने कहा कि यह तो बहुत प्यारा है, तो दूसरे ने लिखा कि उसे अपने फैलाए प्यार और दया का दोगुना मिले। एक यूजर ने भावुक होकर लिखा कि मेरी आंखें नम हो गईं। बेचारा पिल्ला! मुझे यकीन है कि इस आदमी ने उसके साथ बहुत प्यार से पेश आया होगा।

Devendra Kasyap

लेखक के बारे में

Devendra Kasyap
देवेन्द्र कश्यप, लाइव हिंदुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर। पटना से पत्रकारिता की शुरुआत। महुआ न्यूज, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत और नवभारत टाइम्स ऑनलाइन जैसे बड़े संस्थानों में काम किया। करीब 11 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत। MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई। पटना व‍िश्‍वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर सेवा दे रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।