Hindi NewsIndia NewsBengal BJP accuses TMCP leader of trying to burn photos of Tagore Modi Shah
टैगोर, मोदी और शाह की तस्वीरें जलाने की कोशिश; भाजपा का TMC छात्र यूनिट के नेता पर आरोप

टैगोर, मोदी और शाह की तस्वीरें जलाने की कोशिश; भाजपा का TMC छात्र यूनिट के नेता पर आरोप

संक्षेप: सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘इस तरह की बर्बरता और दुस्साहस पूरे बंगाली समाज का सिर नीचा करता है। हर भारतीय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाता है।’ हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।

Mon, 8 Sep 2025 10:07 AMNiteesh Kumar भाषा
share Share
Follow Us on

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के छात्र नेता पर चंचोल कॉलेज परिसर में रवींद्रनाथ टैगोर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरों को जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। इसने कहा कि ऐसे कृत्य से देश भर के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के अलावा भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टीएमसीपी की चंचोल कॉलेज इकाई के अध्यक्ष भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों पर अत्याचार का आरोप लगा रहे हैं। वे इसके खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मोदी, शाह और टैगोर की तस्वीरों को आग लगाने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:गणपति विसर्जन में भारी बवाल, यात्रा में खूब चले पत्थर; इस राज्य में 21 गिरफ्तार

सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘इस तरह की बर्बरता और दुस्साहस पूरे बंगाली समाज का सिर नीचा करता है। हर भारतीय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाता है।’ हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाषा आंदोलन के नाम पर पाखंड करने और झूठा नाटक करने का भी आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता सब कुछ देख रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी।

बंगाली अस्मिता को ठेस पहुंचाने का आरोप

भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि टैगोर की तस्वीर को जलाने की कोशिश बंगालियों की संस्कृति के साथ विश्वासघात और बंगाली अस्मिता की भावना को ठेस पहुंचाने के समान है। मजूमदार ने पुलिस और प्रशासन से इस तरह के कृत्य के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के चंचोल विधायक निहार रंजन घोष ने कहा कि भाजपा ऐसे निराधार आरोपों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। चंचोल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में स्थित है।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।