Hindi Newsदेश न्यूज़bangladeshi hindus updates priyanka gandhi says Bangladesh govt to ensure safety of Hindus including minority

खबरें विचलित करने वाली हैं; अखिलेश के बाद अब प्रियंका गांधी का भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर पोस्ट

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। इस तरह की हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं।

खबरें विचलित करने वाली हैं; अखिलेश के बाद अब प्रियंका गांधी का भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर पोस्ट
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 12:29 PM
हमें फॉलो करें

बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़कर भागने को सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन, हिंसा और आगजनी थमने का नाम नहीं ले रही है। 16 जुलाई से अभी तक कम से कम 42 पुलिसकर्मियों समेत 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हिंदुओं समेत बांग्लादेश में अलपसंख्यकों के खिलाफ जमकर हिंसा हो रही है। लोकल मीडिया रिपोर्ट है कि कई हिंदुओं के घरों में आगजनी अभी भी जारी है। कई मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की तस्वीरें भारत के लिए परेशान करने वाली हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। इस तरह की हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं। प्रियंका के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा था कि देश और देशवासियों की रक्षा करना हर देश का कर्तव्य होता है।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर साधु-संतों ने भी गंभीर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से इस संबंध में ठोस कदम उठाने की मांग की और कहा कि जरूरत पड़ने पर संत समाज बांग्लादेश कूच करने को भी तैयार है। सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों की खबरें परेशान करने वाली हैं और उम्मीद जताई कि वहां की सरकार हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं।

बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की रक्षा करो- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पड़ोसी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें परेशान करने वाली हैं। धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं।" उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे और वहां की अंतरिम सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगी।

अखिलेश बोले- देशवासियों की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोमवार को बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा कि देश और देशवासियों की रक्षा करना हर देश का कर्तव्य होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास सिखाता है कि जो सरकार किसी और देश के राजनीतिक हालात का इस्तेमाल अपने सियासी मंसूबों को पूरा करने के लिए करती है, वह देश को आंतरिक और बाह्य दोनों स्तर पर कमजोर करती है।

अखिलेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''विश्व इतिहास गवाह है कि कई देशों में विभिन्न कारणों से, सही या गलत, उस समय के हालातों के अनुसार, हिंसक जन क्रांतियां, सैन्य तख्तापलट, सत्ता-विरोधी आंदोलन होते रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि ऐसे उथल-पुथल भरे समय में केवल उसी देश का पुनरुत्थान हुआ है, जिसने किसी के खिलाफ किसी भी आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया।

सपा प्रमुख ने कहा, “देश और देशवासियों की रक्षा करना हर देश का कर्तव्य होता है। सकारात्मक मानवीय सोच के आधार पर, एक व्यक्ति के रूप में हर निवासी-पड़ोसी की रक्षा करना भी हर सभ्य समाज का मानवीय-दायित्व होता है, फिर वह चाहे किसी काल-स्थान-परिस्थिति में कहीं पर भी हो।” उन्होंने कहा कि कई बार किसी देश के आंतरिक मामलों से प्रभावित होने वाले किसी अन्य देश का एकल स्तर पर हस्तक्षेप करना वैश्विक राजनयिक मानकों के लिहाज से उचित नहीं माना जाता है, लेकिन ऐसे में उस प्रभावित देश को अपने लोगों की रक्षा के लिए अपनी मूक विदेश नीति को सक्रिय करते हुए, विश्व बिरादरी के साथ मिलकर साहसपूर्ण सकारात्मक मुखर पहल करनी चाहिए, जिससे सार्थक समाधान निकल सके।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें