Hindi Newsदेश न्यूज़Bajrang Punia Life Threat Message from Foreign Number Says Leave Congress Otherwise

कांग्रेस छोड़ दो, वरना... बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज

  • धमकी मिलने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में ​मामला दर्ज करवाया है। पुलिस विदेशी नंबर को ट्रेस करने की ​को​शिश कर रही है। इसमें साइबर क्राइम एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।

कांग्रेस छोड़ दो, वरना... बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज
Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 01:31 PM
हमें फॉलो करें

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन करने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। पहलवान बजरंग पूनिया को वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। एक विदेशी फोन नंबर से आए मैसेज में उन्हें कहा गया है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो, वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा, ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर ले, ये हमारी आखिरी और पहली चेतावनी है। धमकी मिलने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में ​मामला दर्ज करवाया है। पुलिस विदेशी नंबर को ट्रेस करने की ​को​शिश कर रही है। इसमें साइबर क्राइम एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।

कांग्रेस ने बनाया है किसान मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष

दो दिन पहले पहलवान बजंरग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस ज्वाइन की थी। कांग्रेस ने बजरंग को कांग्रेस किसान मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेलवे से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उन्होंने भाजपा पर हमला बोला था। बजरंग ने कहा था कि हम कांग्रेस और देश को मजूबत करेंगे। पहलवानों के संघर्ष में भाजपा हमारे साथ खड़ी नहीं हुई और कांग्रेस में आने पर हमारी आलोचना हो रही है।

चुनाव लड़ने से कर चुके हैं इनकार

पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ पूर्व के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया उन पहलवानों में शामिल थे, जिन्होंने बृजभूषण पर कई जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पिछले साल धरना दिया था। इस घटना के बाद से ही भाजपा के प्रति उनमें नाराजगी देखी जा रही थी। पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बजरंग पूनिया ने कल कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद नहीं है। हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन राज्यसभा भेजे जाने पर कहा कि ये पार्टी को तय करना है।

रिपोर्ट: माेनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें