Hindi Newsदेश न्यूज़badlapur rape case accused arrested after two months 11 year minor girl pregnant

रेप, गर्भवती, धमकी; ऐसे गिरफ्तार हुआ मासूम की इज्जत लूटने वाला बदलापुर का दरिंदा

  • घटना जून की है। 35 साल के नागेश शेंडे उर्फ नरेश ने एक निर्माण स्थल पर सिक्युरिटी गार्ड की 11 साल की बेटी के साथ रेप किया था। इस घटना के बाद वह बदलापुर से फरार हो गया था और पुलिस को उसके ठिकानों की कोई जानकारी नहीं थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 01:12 AM
share Share

बदलापुर में 11 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर है कि इस घटना के बाद मासूम गर्भवती हो गई थी। 2 महीनों से आरोपी की तलाश कर रही पुलिस को लोकेशन तेलंगाना मिली थी, जहां से 27 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया गया और बदलापुर लाया गया। फिलहाल, अदालत ने उसे 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं।

क्या था मामला

घटना जून की है। 35 साल के नागेश शेंडे उर्फ नरेश ने एक निर्माण स्थल पर सिक्युरिटी गार्ड की 11 साल की बेटी के साथ रेप किया था। इस घटना के बाद वह बदलापुर से फरार हो गया था और पुलिस को उसके ठिकानों की कोई जानकारी नहीं थी। पीड़िता जब अपनी सहेली के घर से लौट पर रही थी, तब आरोपी ने कथित तौर पर उसे हवस का शिकार बनाया। वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया।

उसने पीड़िता को किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी, लेकिन पेटदर्द की शिकायत होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो साफ हुआ कि वह 5 सप्ताह की गर्भवती है। इसके बाद परिवार ने 20 जुलाई को केस दर्ज कराया और IPC और POCSO की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

मिलने लगीं धमकियां

खबर है कि आरोपी के गुर्गों ने पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने के लिए काफी दबाव बनाया। इतना ही नहीं उनका घर भी तोड़ दिया गया। ऐसे में डरे हुए गार्ड पिता ने परिवार को अपने देश नेपाल वापस ले जाने का फैसला किया। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार को धमकियां मिलने लगी थीं। इस मामले में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले का नाम भी सामने आया था।

परिवार का दावा था कि आरोपी की पहचान और धमकियों के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी, जिसके बाद सुरक्षा के चलते वो यहां से भाग गए थे। खास बात है कि स्कूल के शौचालय में हुए यौन उत्पीड़न मामले में जांच में हीला हवाली में भी शितोले का नाम आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें