Nisha Singhania: तेरे मां-बाप भी जल्दी मरेंगे, कैसे अतुल सुभाष को उकसा रहीं थीं निकिता सिंघानिया और उसकी मां निशा
- Nisha Singhania: सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 21 मार्च 2024 का उन्होंने जिक्र किया है। उस दौरान वह उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया फैमिली कोर्ट जज रीता कौशिक के चेंबर में थे।
Nisha Singhania: खुदकुशी करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने वीडियो और सुसाइड नोट के जरिए कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने अलग रह रहीं पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर के फैमिली कोर्ट के बाहर निकिता की मां निशा सिंघानिया ने कहा था, 'अरे तुम मरे नहीं अभी तक।' साथ ही माता-पिता को भी धमकाने के आरोप लगाए हैं।
सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 21 मार्च 2024 का उन्होंने जिक्र किया है। उस दौरान वह उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया फैमिली कोर्ट जज रीता कौशिक के चेंबर में थे। सुसाइड नोट के अनुसार, सुभाष जज से कह रहे थे, 'मैम आप अगर एनसीआरबी का डेटा देखों तो लाखों आदमी सुसाइड कर रहे हैं झूठे केस की वजह से।'
नोट के मुताबिक, निकिता ने जवाब दिया, 'तो तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते।'
इसके बाद उन्होंने नोट में 10 अप्रैल 2024 की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट के बाहर मौजूद थे। नोट के मुताबिक, '...मैं जब कोर्टरूम से बाहर आया, तो वहां सास निशा सिंघानिया ने मुझे उकसाने की कोशिश की।' नोट के अनुसार, निशा ने कहा, 'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए, मुझे लगा आज तुमारे सुसाइड की खबर आएगी, उस दिन जज को सुसाइड करोगे बोले थे तुम।'
इसपर सुभाष ने जवाब दिया, 'मैं मर गया, तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी।' नोट के अनुसार, निशा ने हंसते हुए कहा था, 'तब भी चलेगी। तुम्हारा बाप देगा पैसे। पति के मरने पर सब वाइफ का होता है। तेरे मरने के बाद तेरे मां बाप भी जल्दी मरेंगे फिर। उसमें भी बहू का हिस्सा होता है। पूरी जिंदगी तेरा पूरा खानदान कोर्ट के चक्कर काटेगा।'
सुभाष ने नोट में यह भी कहा है कि इन घटनाओं के अलावा निशा, अनुराग और सुशील सिंघानियां ने उन्हें और उनके माता पिता को कई बार पीटने, जान से मारने और झूठा केस करने की धमकियां दी हैं।