Hindi NewsIndia NewsAttack of poisonous ideology what did CJI Br Gavai sister say on Rakesh Kishore supreme court
जहरीली विचारधारा..., राकेश किशोर की जूते वाली हरकत पर क्या बोलीं CJI बीआर गवई की बहन

जहरीली विचारधारा..., राकेश किशोर की जूते वाली हरकत पर क्या बोलीं CJI बीआर गवई की बहन

संक्षेप: सोमवार को अदालत की कार्यवाही के दौरान 71 वर्षीय एक वकील राकेश किशोर ने प्रधान न्यायाधीश गवई की ओर जूता उछालने की कोशिश की। अदालत कक्ष के अंदर मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और हमले को रोका।

Wed, 8 Oct 2025 11:21 AMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए हमले की कोशिश से उनका परिवार नाराज है। सीजेआई की बहन का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी। उन्होंने इस घटना को जहरीली मानसिकता की वजह बताया है। इससे पहले उनकी मां कमलताई गवई ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की थी। राकेश किशोर नाम के एक वकील ने सोमवार को अदालत परिसर में सीजेआई पर जूता उछालने की कोशिश की थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सीजेआई की बहन कीर्ति गवई ने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई नहीं करना उनके भाई की विनम्रता है। उन्होंने कहा, 'हमने भूषण दादा से बात की। उन्होंने कोर्ट से इस बात को नजरअंदाज करने के लिए कहा था, लेकिन ईमानदारू से कहूं तो हमें इसे नजरअंदाज करने की जरूरत नहीं है। यह उनकी विनम्रता है कि इसे जाने दिया। लेकिन अगर हमने इस तरह के बर्ताव को नहीं रोका, तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।'

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इसे 'जहरीली विचारधारा' का हमला बताया है। साथ ही कहा है कि जो भी संविधान के खिलाफ काम करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह किसी व्यक्ति का व्यक्तिगत हमला नहीं है, बल्कि जहरीली विचारधारा का संविधान पर हमला है। हमें इसे असंवैधानिक बर्ताव रोकना होगा।'

क्या था मामला

सोमवार को अदालत की कार्यवाही के दौरान 71 वर्षीय एक वकील राकेश किशोर ने प्रधान न्यायाधीश गवई की ओर जूता उछालने की कोशिश की। अदालत कक्ष के अंदर मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और हमले को रोका। जब राकेश किशोर को अदालत परिसर से बाहर ले जाया जा रहा था, तो वकील को चिल्लाते हुए सुना गया, 'सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।'

उन्होंने बाद में इस हमले के तार सीजेआई की तरफ से हाल ही में विष्णु भगवान की मूर्ति, बुलडोजर कार्रवाई को लेकर की गईं टिप्पणियों से जोड़ी थी।

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।