Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Asteroids Coming to Earth Rapidly Can Bring Destruction but NASA also Alert

सावधान! धरती के करीब तेजी से आ रही ऐसी चीज, ला सकती है तबाही, लेकिन...; NASA भी अलर्ट

  • Asteroids News: पांच विशाल क्षुद्रग्रह आठ अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच धरती की ओर आ रहे हैं। इनमें से सबसे बड़ा साइज 2024 KH3 क्षुद्रग्रह का है, जोकि 610 फीट ऊंचा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 04:41 PM
share Share

Asteroid Coming Near Earth: अगले पांच दिनों तक पृथ्वी के पास से बड़ी संख्या में क्षुद्रग्रह (एस्टेराइड्स) तेज गति से गुजरने वाले हैं। बड़ी ऊंची बिल्डिंग के साइज वाले क्षुद्रग्रहों के कई बार पृथ्वी से टकराने की भी आशंका बनी रहती है, जिसकी वजह से अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA समेत दुनियाभर की नजरें इनपर लगातार बनी रहती हैं। नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेट्री के अनुसार, पांच विशाल क्षुद्रग्रह आठ अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच धरती की ओर आ रहे हैं। इनमें से सबसे बड़ा साइज 2024 KH3 क्षुद्रग्रह का है, जोकि 610 फीट ऊंचा है।

धरती की ओर आने वाले इन क्षुद्रग्रहों पर वैज्ञानिकों की नजर गड़ी हुई है। हर हरकत पर वैज्ञानिक चौकन्ने हैं। सबसे बड़ा 2024 KH3 क्षुद्रग्रह 10 अगस्त को धरती के करीब पहुंच जाएगा। तमाम आशंकाओं के बीच राहतभरी खबर यह है कि यह बहुत करीब से होता हुआ धरती से बिना टकराए निकल जाएगा। विशाल क्षुद्रग्रह 10 अगस्त को पृथ्वी से लगभग 5.6 मिलियन किलोमीटर की न्यूनतम दूरी पर पहुंच जाएगा।

इसी तरह 12 अगस्त को भी एक और क्षुद्रग्रह पृथ्वी की ओर आ रहा है। इसका नाम 2024 ON2 है, जिसका डायमीटर 120 फीट का होगा। यह किसी बड़े एयरप्लेन के साइज के बराबर ही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पृथ्वी के करीब 12 अगस्त को पहुंच सकता है। अपनी यात्रा के दौरान क्षुद्रग्रह 6.8 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय करेगा। हालांकि, इस क्षुद्रग्रह से भी ज्यादा खतरा नहीं बताया जा रहा है। एक और क्षुद्रग्रह की बात करें तो इसका नाम 2024 PK1 है, जोकि 10 अगस्त को ही पृथ्वी के पास पहुंचेगा।

2024 PK1 क्षुद्रग्रह का साइज भी काफी कम नहीं है, बल्कि यह भी 110 फीट डायमीटर वाला होगा। इसके अलावा, एक और क्षुद्रग्रह जिसका नाम 2024 PN1 है और जिसका डायमीटर 86 फीट है, वह भी आठ अगस्त यानी कि आज ही पृथ्वी की ओर पहुंचने वाला है। नासा समेत दुनियाभर की स्पेस एजेंसियों की नजरें हैं। वहीं, PS1 नामक एक और क्षुद्रग्रह 13 अगस्त को धरती की ओर तेजी से आने वाला है। हालांकि, इसका साइज अन्य क्षुद्रग्रहों की तुलना में काफी कम है, लेकिन फिर भी डायमीटर में यह 58 फीट का है। राहत की बात है कि इसके भी धरती से टकराने की आशंका फिलहाल नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें