Hindi NewsIndia NewsAssam tremors terror people share the fearful experience of earthquake
पैर अभी तक कांप रहे हैं, लगा जैसे छत सिर पर गिर पड़ेगी; भूकंप के बाद असम के लोगों में दहशत

पैर अभी तक कांप रहे हैं, लगा जैसे छत सिर पर गिर पड़ेगी; भूकंप के बाद असम के लोगों में दहशत

संक्षेप: असम में भूकंप के बाद लोगों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने अपने डर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। गुवाहाटी में स्थानीय लोग घबराहट में अपने घरों से भाग निकले।

Sun, 14 Sep 2025 06:23 PMDeepak लाइव हिन्दुस्तान, गुवाहाटी
share Share
Follow Us on

असम में भूकंप के बाद लोगों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने अपने डर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। गुवाहाटी में स्थानीय लोग घबराहट में अपने घरों से भाग निकले। एक्स पर लिखी पोस्ट में एक यूजर ने कहा कि भूकंप काफी भयावह था। मेरे पैर अभी तक कांप रहे हैं। एक अन्य लिखा कि ऐसा लग रहा था कि छत ही हमारे सिर पर गिर पड़ेगी। बता दें कि असम के विभिन्न इलाकों में 5.9 मैग्नीट्यूट का भूकंप आया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तमाम लोगों ने भूकंप की इस दहशत को बयां किया। गुवाहाटी की रहने वाली एक महिला निवासी अनीता गोस्वामी ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि ऐसा लग रहा था कि जैसे यह कभी रुकेगा ही नहीं। एक मिनट के लिए तो मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं। एक अन्य निवासी ने बताया कि शुरुआत में तो भूकंप के झटके हल्के थे। लेकिन बहुत जल्द ही यह तेज हो गए। मुझे लगा कि थोड़ी देर में यह शांत हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वास्तव में मुझे काफी ज्यादा डर लग रहा था। मेरा भाई छत पर था और मुझे डर लग रहा था कि अगर छत गिर गई तो क्या होगा।

दो नर्सों की दिलेरी
इस बीच एक शख्स ने असम के एक अस्पताल का विजुअल शेयर किया है। एक्स पर लिखी अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह मेरे भाई असम के नगांव में स्थित अस्पताल है। दीवारें हिल रही थीं, लेकिन नीकू वॉर्ड में स्थित दो नर्सों ने गजब की दिलेरी दिखाई। उन्होंने भूकंप की दहशत के बीच अपना फर्ज निभाया। दोनों नर्स नवजात शिशुओं के नन्हें-नन्हें बिस्तरों को पकड़े खड़ी रहीं।

गौरतलब है कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप रविवार शाम 4.41 बजे आया और इसका केंद्र उदलगुरी जिले में था। भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में आया था।

Deepak

लेखक के बारे में

Deepak
दीपक मिश्र मीडिया इंडस्ट्री में करीब 18 साल का अनुभव रखते हैं। खेल, सिनेमा और राजनीति पर प्रमुखता से काम किया है। खासतौर पर खेल की खबरों से जुनून की हद तक मोहब्बत है। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। फोटोग्राफी और वीडियो स्टोरी के साथ-साथ पॉडकास्ट में विशेष रुचि रखते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद आज अखबार के साथ पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और पत्रिका अखबार में काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। यहां पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल भी कवर कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में वीडियो स्टोरीज पर काम किया है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।