Hindi NewsIndia NewsAssam CM Himanta said that this is Zubin Assam we not let it become Nepal in the name of politics
यह जुबिन का असम है, नेपाल नहीं बनने देंगे; हिंसा को लेकर CM हिमंत ने चेताया

यह जुबिन का असम है, नेपाल नहीं बनने देंगे; हिंसा को लेकर CM हिमंत ने चेताया

संक्षेप: Zubin garg news: असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने कहा कि हम सभी जुबिन गर्ग के लिए न्याय चाहते हैं। लेकिन यह हिंसा के जरिए हासिल नहीं होगा। उनकी मौत पर किसी को भी राजनीति नहीं करने दी जाएगी।

Sat, 27 Sep 2025 09:51 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत के बाद उनके फैंस इसकी जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले को आगे बढ़ाते हुए दस सदस्यीय एसआईटी का गठन भी कर दिया है। इसके अलावा असम सरकार ने शनिवार को नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और दिवंगत गायक जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।

सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए असम सीएम ने फैन्स से भी संयम बनाए रखने की अपील की। सीएम ने इस मामले को संबोधित करते हुए कहा, "हम सभी गर्ग के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन यह अशांति या फिर हिंसा के जरिए नहीं होना चाहिए। लोगों को संयम से काम लेना होगा। हम जुबिन के नाम पर सरकार विरोधी राजनीति नहीं होने देंगे। यह जुबिन का असम है। हम इसे नेपाल नहीं बनने देंगे।

इससे पहले सीएम सरमा ने महंत और मैनेजर शर्मा पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि यह दोनों लोग 6 अक्तूबर को गुवाहाटी आकर अपना बयान दें, अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ तलाशी अभियान तेज कर देगी।" सरमा ने दुर्गा पूजा का हवाला देते हुए कहा, "चूंकि फिलहाल दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हो जाएगा, ऐसे में हम नहीं चाहते कि वह अभी आएँ। लेकिन दशमकी के बाद उन्हें आना होगा। उन्हें 6 अक्तूबर को गुवाहाटी आकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।"

सवालों का जवाब नहीं देना तो अदालत जाएं: सीएम हिमंत

सीएम हिमंत ने सख्ती के साथ पेश आते हुए कहा कि अगर उन दोनों को सीआईडी के सवालों का जवाब नहीं देना है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। सरमा ने बताया कि महंत के बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड के लेन-देन को रोक दिया है ताकि वह लंबे समय तक बाहर न रह सके। उन्होंने कहा कि सरकार सिंगापुर से गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा गोवाहाटी मेडीकल कॉलेज और हॉस्पिटल में किए गए दूसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी तैयार है।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।