अनंतनाग में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़, बांग्लादेश में हिंदुओं की बेबसी का आंखों देखा हाल; पढ़ें टॉप 5
- बांग्लादेश से भागकर भारत आए लोगों ने बताया कि वहां हिंदुओं के ऊपर किस तरह का अत्याचार हो रहा है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
जम्मू-कश्मीर में तनाव, आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़; 1 जवान घायल
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा तलाशी दल पर गोलीबारी करने पर सुरक्षा बलों ने जवाब में गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
'बहुत कुछ देखा, मगर...', बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर क्या बोले ये लोग
बांग्लादेश से भागकर भारत आए लोगों ने बताया कि वहां हिंदुओं के ऊपर किस तरह का अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अंतरिम सरकार बन गई है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा। हालांकि, यह जरूर है कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। शाजिया सुल्ताना बांग्लादेश के निलफामारी से आई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बन गई है। अब सब कुछ ठीक हो जाने की संभावना है। बांग्लादेश में लोग इस वक्त राजनीतिक संकट और हिंसा की घटनाओं का सामना कर रहे हैं। वहां से बड़ी संख्या में लोग जलपाईगुड़ी के फुलबारी लैंड कस्टम स्टेशन पर पहुंचे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
70 साल के मौलाना ने बच्ची से की रेप की कोशिश, चॉकलेट देने के बहाने बुलाया घर
यूपी के कानपुर में एक 70 साल के मौलाना ने पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की कोशिश की। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौलाना को बच्ची संग अश्लील हरकतें करते देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसके बाद मौलाना को उसके घरवालों ने भगा दिया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पीएसी लगा दी गई है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार शाम ग्वालटोली निवासी मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चच्चा पड़ोस में रहने वाली पांच साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया। आरोपित ने अपने घर पर बच्ची से रेप की कोशिश की तभी इलाके के एक युवक ने मौलाना का वीडियो बनाते हुए हल्ला मचाया। यहां पढ़ें पूरी खबर
आनंद एल राय ने कहा- 'तनु वेड्स मनु' की सफलता के सफलता के बाद कंगना रनौत…
फिल्म निर्माता आनंद एल राय अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आनंद की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट की अगर बात की जाए तो इसमें कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का नाम सबसे पहले आता है। ये दोनों ही फिल्मों काफी पसंद की गईं। कंगना को इस फिल्म ने एक नई पहचान दिलाई थी। उनकी कॉमेडी ने फिल्म में जान डाल दी थी। खबरों की मानें तो ये भी सुनने में आया था कि कंगना और आनंद एल राय के बीच कुछ मतभेद हो गया था। हालांकि, उस वक्त तो दोनों ने इस बात पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब खुद निर्माता ने इस बात को स्वीकार किया हां उनके रिश्ते काफी बदल गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
क्या विनेश फोगाट के हक में आ सकता है फैसला? खेल पंचाट में पूरी हो चुकी है सुनवाई
खेल पंचाट का तदर्थ प्रभाग भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा। पेरिस ओलंपिक फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग में इसके खिलाफ अपील करते हुए संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग की थी। इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई थी और भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा था कि उसे सकारात्मक समाधान की उम्मीद है। विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।