खाई में गिरी सेना की कार, पुतिन ने यूक्रेन मध्यस्थता पर लिया भारत का नाम; पढ़ें टॉप 5
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से साथ जारी युद्ध के बीच मध्यस्थता को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने कहा है कि भारत दोनों देशों के बीच बातचीत में बड़ी भूमिका निभा सकता है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
खाई में गिरी सेना की कार, चार जवानों की मौत; बंगाल से जा रहे थे सिक्किम
सिक्किम के पाकयोंग जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सेना के एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से 4 जवान शहीद हो गए। यह हादसा तब हुआ जब सेना का वाहन ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्ते पर यात्रा कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के ज़ुलुक जाते समय गुरुवार को सड़क दुर्घटना में कम से कम चार भारतीय सेना के जवानों की मौत हो गई।
खाई में गिरी सेना की कार, चार जवानों की मौत; बंगाल से जा रहे थे सिक्किम
रूस-यूक्रेन में मध्यस्थता कर सकता है भारत, पुतिन ने दो और देशों का भी लिया नाम
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से साथ जारी युद्ध के बीच मध्यस्थता को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने कहा है कि भारत दोनों देशों के बीच बातचीत में बड़ी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने भारत के अलावा, चीन और ब्राजील का भी नाम लिया। पुतिन ने कहा कि भारत, चीन, और ब्राजील जैसे देश रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता करा सकते हैं। उन्होंने इन देशों को वैश्विक मंच पर स्थिरता और शांति के समर्थक बताते हुए कहा कि उनके माध्यम से संघर्ष को सुलझाने के प्रयास किए जा सकते हैं।
रूस-यूक्रेन में मध्यस्थता कर सकता है भारत, पुतिन ने दो और देशों का भी लिया नाम
उत्तराखंड में बारिश के आसार, तीन जिलों में होगी झमाझम बारिश
आईएमडी की ओर से देहरादून समेत चार जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। बारिश के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। बागेश्वर जिले में बुधवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि तीनों जिलों- देहरादून, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है।
आसमान से अभी और बरसेगी आफत, देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
'क्या बना दिया यार', नवाज को पसंद नहीं आई थी 'वासेपुर', फिल्म देख ऐसा था रिएक्शन
साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया गया था। फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी इस फिल्म को इतना पसंद किया जाता है कि फिल्म दोबारा थिएटर में रिलीज हुई है। फिल्म में किरदारों की शानदार एक्टिंग ऐसी थी कि आज भी लोगों के दिलों में बसती है। हालांकि, फिल्म में शानदार एक्टिंग करनेवाले नवाजुद्दीन को पहले कट में अनुराग कश्यप की यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।
'क्या बना दिया यार', नवाज को पसंद नहीं आई थी 'वासेपुर', फिल्म देख ऐसा था रिएक्शन
बड़ा भाई हुआ फेल, लेकिन छोटे भाई ने दलीप ट्रॉफी में जड़ दिया शतक; नाम है…
दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी के लिए खेलते हुए बड़े भाई सरफराज खान टूर्नामेंट के अपने पहले मैच की पहली पारी में फेल हो गए, लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान ने टीम को निराश नहीं किया। मुशीर खान भी दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इसी मैच की पहली पारी में दमदार शतक जड़ा, जो इस टूर्नामेंट का पहला शतक है और उनके फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक है। दलीप ट्रॉफी में पहली बार मुशीर खान खेल रहे हैं और सभी को उन्होंने प्रभावित किया है।
बड़ा भाई हुआ फेल, लेकिन छोटे भाई ने दलीप ट्रॉफी में जड़ दिया शतक; नाम है…
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।