Hindi NewsIndia NewsAnnamalai said Vijay was not at fault in the Tamil Nadu stampede case and demanded a CBI investigation
विजय की गलती नहीं; तमिलनाडु भगदड़ पर बोले BJP नेता अन्नामलाई, CBI जांच की मांग

विजय की गलती नहीं; तमिलनाडु भगदड़ पर बोले BJP नेता अन्नामलाई, CBI जांच की मांग

संक्षेप: Tamil Nadu stampede case: अन्नामलाई ने कहा कि इसमें विजय की गलती नहीं है। यह काम पुलिस का है कि वह आयोजन में आने वाले लोगों की संख्या का अंदाजा लगाएं और उसकी के अनुरूप पुलिस बल तैनात करें।

Sun, 28 Sep 2025 10:29 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

तमिलनाडु अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में हुई भगदड़ में अभी तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन रात में ही अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनावों की वजह से यह घटना अब राजनीति का केंद्र बनती हुई दिखाई दे रही है। भाजपा नेता अन्नामलाई ने रैली में मौजूद पुलिस बल पर भी सवाल उठाया।

अन्नामलाई ने कहा, "विजय की गलती नहीं है कहा कि यह राजनैतिक पार्टी का नहीं बल्कि खुफिया विभाग और पुलिस का काम होता कि वह पर्याप्त बल तैनात करें। वह भीड़ का अनुमान लगाएं। पुलिस ने उन्हें 7 घंटे की अनुमति क्यों दी? दो घंटे के लिए अनुमति देते।" इतना ही नहीं सीबीआई जांच की मांग करते हुए अन्नामलाई ने कहा, "हम सब सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री ने एक सदस्यीय पूर्व न्यायाधीश का जांच आयोग चाहते हैं। उन्होंने अपने आप ही न्यायाधीश का चयन भी कर लिया है। आखिर यह जांच निष्पक्ष कैसे हो सकती है?

इससे पहले अन्नामलाई ने सोशल मीडिया के जरिए डीएमके सरकार से लोगों की मदद करने की अपील की थी। उन्होंने कहा, "करूर में टीवीके नेता विजय की एक सभा में भगदड़ मचने से बच्चों समेत लगभग चालीस लोगों की मौत की खबर बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। कई अन्य घायल हुए हैं और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मैं तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता हूं कि वह सभी का उचित इलाज सुनिश्चित करें।

अन्नामलाई से पहले डीएमके ने भी विजय की रैली में सुरक्षा व्यवस्था की कमी का आरोप लगाया। सत्तारूढ़ डीएमके ने इस घटना को लेकर कहा कि इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, जो भी सच्चाई है वह जांच में सामने आ जाएगी। हालांकि टीवीके ने राज्य सरकार द्वारा बनाई गई एक सदस्यी जांच समिति के प्रति अपना भरोसा नहीं जताया है, उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।