Hindi NewsIndia NewsAnil Vij removed Minister from his name changed the bio of X what is the reason

अनिल विज ने अपने नाम से मंत्री हटाया, X का बायो ही बदल दिया; क्या है वजह

संक्षेप: सात बार के विधायक अनिल विज ने 12 सितंबर को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह दावा करके राजनीतिक हलचल पैदा कर दी थी कि कुछ लोग वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला छावनी में भाजपा की 'समानांतर' इकाई चला रहे हैं।

Thu, 18 Sep 2025 12:35 PMNisarg Dixit भाषा
share Share
Follow Us on
अनिल विज ने अपने नाम से मंत्री हटाया, X का बायो ही बदल दिया; क्या है वजह

हरियाणा सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने परिचय से 'मंत्री' शब्द हटा दिया है और उन्होंने कहा कि वह 'किसी टैग के मोहताज नहीं हैं।' भारतीय जनता पार्टी के 72 वर्षीय नेता के X पर आठ लाख से अधिक फॉलोअर हैं। उन्होंने मंगलवार को इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपना परिचय ‘अनिल विज, मंत्री हरियाणा, भारत’ से बदलकर ‘अनिल विज, अंबाला कैंट हरियाणा, भारत’ कर लिया।

विज ने गुरुवर को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'मैं अनिल विज के रूप में अपनी ‘व्यूअरशिप’ (सोशल मीडिया पर मौजूदगी) बढ़ाना चाहता हूं, मंत्री के रूप में नहीं। मैंने मंत्री बनने से बहुत पहले ही सोशल मीडिया मंच पर उपस्थिति दर्ज करा ली थी। मेरे फेसबुक पेज पर भी, आपको मेरे प्रोफाइल में 'मंत्री' नहीं लिखा मिलेगा।'

उन्होंने कहा, 'लोग मुझे अनिल विज के नाम से जानते हैं। मैं जो सामग्री पोस्ट करता हूं और उसे देखने वालों की संख्या इसी पर आधारित होनी चाहिए, न कि इस बात पर कि मैं मंत्री हूं। अनिल विज किसी टैग (मंत्री आदि) का मोहताज नहीं है।' विज के पास हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभागों का प्रभार है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने परिचय से 'मंत्री' शब्द हटाने के उनके फैसले का उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला छावनी में भाजपा की 'समानांतर' इकाई चलाए जाने के उनके दावे से कोई लेना-देना नहीं है।

सात बार के विधायक विज ने 12 सितंबर को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह दावा करके राजनीतिक हलचल पैदा कर दी थी कि कुछ लोग वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला छावनी में भाजपा की 'समानांतर' इकाई चला रहे हैं। उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे थे कि वह इनसे निपटने के लिए क्या करें।

एक्स पर अपने परिचय को बदलने के समय के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा कि उन्होंने पहले भी अपने फेसबुक पेज पर ऐसा ही किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने तय किया कि एक्स हैंडल पर भी अनिल विज ही लिखा होना चाहिए।'

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।