Hindi NewsIndia Newsamit shah recalls batla house encounter and salman khurshid statement about sonia gandhi
बाटला हाउस पर सोनिया के आंसू के जिक्र से हंगामा; शाह बोले- आतंकी नहीं, शहीद के लिए रोना चाहिए था

बाटला हाउस पर सोनिया के आंसू के जिक्र से हंगामा; शाह बोले- आतंकी नहीं, शहीद के लिए रोना चाहिए था

संक्षेप: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव का ब्योरा देते हुए बताया कि किस तरह पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया और सेना ने बदला लेते हुए उन्हें ढेर कर दिया।

Tue, 29 July 2025 02:48 PMSudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव का ब्योरा देते हुए बताया कि किस तरह पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया और सेना ने बदला लेते हुए उन्हें ढेर कर दिया। इस दौरान शाह ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के एक बयान का जिक्र किया जिस पर खूब हंगाम हुआ।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गृहमंत्री अमित शाह ने 2008 में दिल्ली के जामिया नगर स्थित बाटला हाउस इलाके में दिल्ली पुलिस और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर और इस पर सलमान खुर्शीद के एक पुराने बयान का जिक्र किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर शाह ने कहा, 'मैं सलमान खुर्शीद जी को भी याद करना चाहता हूं। एक सुबह मैं नाश्ता कर रहा था, तभी मैंने टीवी पर देखा कि सलमान खुर्शीद सोनिया गांधी के आवास से रोते हुए बाहर आए। मुझे लगा कि कुछ गंभीर हुआ है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोनिया गांधी बाटला हाउस की घटना की तस्वीरों पर फूट-फूटकर रो पड़ीं। अगर रोना ही था, तो शहीद मोहन शर्मा के लिए रोना चाहिए था, बाटला हाउस के आतंकवादियों रोना आता है?'

मोबाइल में वीडियो लेकर आया हूं, संसद में टीवी पर चलवा दिया जाए: शाह

अमित शाह के ऐसा कहने पर विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जाहिर की और जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। शाह ने कहा कि उनके पास इसके वीडियो मौजूद हैं। उन्होंने कहा, 'मैं आज सुबह ही सलमान खुर्शीद जी का वह इंटरव्यू मेरे मोबाइल में सेव करके आया हूं, आप जब कहोगे इन पूरे टीवी पर बताने को तैयार हूं। इनकी इच्छा है तो कल एक समय तय करिए यहां चलवा दीजिए चारों टीवी में, देश की जनता भी देख लेगी। मान्यवर ये मांग रहे हैं आप बताओ बतना है या नहीं।'

प्रियंका गांधी का जवाब

पहली बार की लोकसभा सांसद और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने शाह की ओर से किए गए हमलों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां के आंसू तब गिरे जब उनके पति को आतंकवादियों ने शहीद किया जब वह मात्र 44 साल की थीं। आज अगर मैं इस सदन में खड़ी हूं, उन 26 लोगों की बात कर रही हूं तो इसलिए कि उनका दर्द महसूस करती हूं।’

क्या कहा था सलमान खुर्शीद ने?

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने 2012 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान आजमगढ़ में एक चुनावी रैली में बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र किया था और इसकी तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी के आंखों से आंसू फूट पड़ने की बात कही थी। इंटरनेट पर उस भाषण के मौजूद वीडियो में वह कहते सुनाई देते हैं, 'हमने वजीर-ए-आजम से बात करी, हमने सोनिया गांधी जी से बात करी। सोनिया गांधी जी को हमने उस हादसे की तस्वीरें दिखाईं तो उनके आंसू फूट पड़े। और उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि ये तस्वीरें मुझे मत दिखाओ, फौरन जाओ और वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) से बात करो।'

Sudhir Jha

लेखक के बारे में

Sudhir Jha
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।