Hindi NewsIndia Newsamit shah called sp mp to wish birthday when asked his age his answer
56 का हो गया हूं लेकिन…अमित शाह का सपा सांसद को फोन, विश किया बर्थडे फिर पूछ लिया सवाल

56 का हो गया हूं लेकिन…अमित शाह का सपा सांसद को फोन, विश किया बर्थडे फिर पूछ लिया सवाल

संक्षेप: गृह मंत्री अमित शाह ने सपा सांसद राजीव राय को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने राय से पूछा कि आप कितने साल के हो गए। इसपर उन्होंने कहा, ऑफिशियली 56 का पर अभी 53 का ही हूं। 

Sat, 6 Sep 2025 03:04 PMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी तो उन्होंने अपनी उम्र का राज खोल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह पहले राजीव राय को जन्मदिन की बधाई देते हैं और फिर पूछते हैं कि आप कितने साल के हो गए। इस पर राजीव राय कहते हैं, ऑफिशियली 56 साल के हो गए हैं, वैसे 53 साल का हूं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सांसद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टिप्पणी की है। एक यूजर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में अकसर नेता चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्र बढ़वा लेते हैं। राजीव राय ने कहा, सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी उन्हें फोन करके बधाई दी है। राजीव राय ने कहा कि हर साल अमित शाह उन्हें फोन करके जन्मदिन की बधाई देते हैं। राजीव राय ने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।

बता दें कि राजीव राय को पहलगाम हमले के बाद विदेश दौरे पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में भी जगह दी गई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हराया था। माना जाता है कि वह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं।

राजीव राय बलिया जिले के सुरही गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई बलिया से ही पूरी की और इसके बाद ग्रैजुएशन करने बनारस चले गए। उन्होंने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की और फिर ब्रॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी हासिल की।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।