Amidst call from EC, Rahul Gandhi again raised issue of vote theft in Maharashtra demanded digital list and CCTV footage EC के बुलावे के बीच राहुल ने फिर अलापा वोट चोरी का राग, डिजिटल लिस्ट और CCTV फुटेज की मांग, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmidst call from EC, Rahul Gandhi again raised issue of vote theft in Maharashtra demanded digital list and CCTV footage

EC के बुलावे के बीच राहुल ने फिर अलापा वोट चोरी का राग, डिजिटल लिस्ट और CCTV फुटेज की मांग

चुनाव आयोग ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव को लेकर उनके किसी भी सवाल पर बातचीत के लिए उन्हें पत्र लिख कर आमंत्रित किया है। इस बीच, गांधी ने एक बार फिर EC पर वोट चोरी पर चुप्पी का आरोप लगाया है।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीTue, 24 June 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
EC के बुलावे के बीच राहुल ने फिर अलापा वोट चोरी का राग, डिजिटल लिस्ट और CCTV फुटेज की मांग

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की शुचिता को लेकर मंगलवार को एक बार फिर सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि प्रदेश में वोट की चोरी हुई है और इस बारे में जानकारी छिपाना ही इसकी स्वीकारोक्ति है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग को डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज तत्काल जारी करनी चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की इन टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि मुख्य विपक्षी दल अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बिना किसी सबूत के सवाल उठा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या केवल पांच महीनों में आठ प्रतिशत बढ़ गई।उन्होंने दावा किया, ‘‘कुछ बूथों पर 20-50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। बीएलओ ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वोट डालने की सूचना दी। मीडिया ने बिना किसी सत्यापित पते वाले हजारों मतदाताओं को उजागर किया। और ईसी? चुप - या मिलीभगत!’’

अखबारों में लेख लिखकर भी उठाए थे सवाल

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ये अलग-अलग गड़बड़ियां नहीं हैं। ये वोट की चोरी है। छिपाना ही स्वीकारोक्ति है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इसलिए हम ‘मशीन-रीडेबल’ डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज को तत्काल जारी करने की मांग करते हैं।’’ उन्होंने पिछले दिनों अलग-अलग भाषाओं के अखबारों में लेख लिखकर भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे।

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा?

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि जैसा कि भारतीय चुनाव आयोग ने पहले ही सूचित किया है कि मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाती है। कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वर्ष 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले किए गए दूसरे विशेष सारांश संशोधन-2024 के दौरान सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा और अंतिम मतदाता सूची की प्रतियां कांग्रेस सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई थी।’’

ये भी पढ़ें:कब तक चलाएंगे हवा में तीर? काले कौवे से डरियो... राहुल गांधी पर CM फडणवीस का तंज
ये भी पढ़ें:'आइए, बैठकर बात करते हैं', चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को क्यों बुलाया
ये भी पढ़ें:किसके काम से बिना बताए विदेश गए राहुल? भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने बताई हकीकत

दूसरी तरफ, निर्वाचन आयोग ने बीते 12 जून को राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि आयोग द्वारा सभी चुनाव संसद द्वारा पारित कानूनों और नियमों के अनुसार कराए जाते हैं। आयोग ने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान हजारों कर्मी तैनात होते हैं, जिनमें राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ-स्तरीय एजेंट भी शामिल हैं।

भाजपा ने किया पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस और राहुल गांधी, दोनों ही ‘‘लोकतंत्र विरोधी’’ और ‘‘आपातकाल समर्थक’’ हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल गांधी की 90 चुनावी हार को छिपाने के लिए, कांग्रेस पार्टी बिना किसी सबूत के शोर मचाती है और भाग जाती है।’’ भंडारी ने दावा किया, ‘‘सच्चाई यह है कि जब भी राहुल विफल होते हैं, कांग्रेस मतदाताओं, न्यायपालिका या निर्वाचन आयोग पर हमला करती है।’’