Hindi NewsIndia NewsAmerica does not want to get caught between India and Pakistan a Trump official makes a big claim
भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं पड़ना चाहता अमेरिका, ट्रंप के अधिकारी का बहुत बड़ा दावा

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं पड़ना चाहता अमेरिका, ट्रंप के अधिकारी का बहुत बड़ा दावा

संक्षेप: हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि तमाम परेशानियों के बाद भी भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत बने हुए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि आप दोनों (पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप) को मिलते हुए देखेंगे।

Fri, 26 Sep 2025 09:27 AMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारत और अमेरिका के रिश्ते जल्द सामान्य हो सकते हैं। हाल ही में एक अमेरिकी अधिकारी ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग भी हो सकती है। हालांकि, इसे लेकर उन्होंने जानकारी स्पष्ट नहीं की है। रूसी तेल की खरीद को लेकर अमेरिका लगातार भारत को निशाना बना रहा है। ट्रंप की तरफ से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद से ही रिश्ते तल्ख बने हुए हैं। हालांकि, ट्रंप लगातार यह कह रहे हैं कि उनके भारत और पीएम मोदी से संबंध अच्छे हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि तमाम परेशानियों के बाद भी भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत बने हुए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि आप दोनों (पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप) को मिलते हुए देखेंगे। उनके बीच बहुत मजबूत रिश्ता है। अभी क्वाड समिट होना है और हम इसकी प्लानिंग पर काम कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'किसी न किसी मौके पर ऐसा होगा। अगर इस साल नहीं, तो अगले साल। हम इसके लिए तारीखों पर काम कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के रिश्तों के लिए अभी बहुत कुछ आना बाकी है और मुझे लगता है कि हम अच्छी गति देखेंगे।' खास बात है कि यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब चर्चाएं हो रही थीं कि ट्रंप रिश्तों में तनाव के चलते क्वाड बैठक में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं।

कश्मीर मुद्दे पर क्या बोले

उन्होंने कहा है कि अमेरिका का इरादा भारत और पाकिस्तान को एक साथ रखने का नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन का कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता रखने का इरादा नहीं है। खास बात है कि ट्रंप सरकार मौजूदा समय में पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रही है। साथ ही ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया है। जबकि, भारत ने साफ किया है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की तरफ से अनुरोध के बाद सीजफायर हुआ था और वह पूरी तरह से द्विपक्षीय था। भारत ने कहा है कि किसी तीसरे देश ने भूमिका नहीं निभाई थी।

उन्होंने कहा, 'यह हमारी नीति रही है कि यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच है और अगर कहा जाता है तो राष्ट्रपति अपना समय देने के लिए तैयार है, जैसा कि वह हर मुद्दे के साथ कर रहे हैं, लेकिन उनके पास सुलझाने के लिए पहले ही पर्याप्त मसले हैं। यह पाकिस्तान और भारत के बीच का मसला है।'

रूसी तेल का मुद्दा

अधिकारी का कहना है कि रूसी तेल की खरीद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव तो आया है, लेकिन इसके भी जल्द सुलझने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए उच्च स्तरीय बैठकें जारी हैं, जिनमें विदेश मंत्री मार्को रूबियो समेत कई नेता शामिल हैं।

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।