खामेनेई ने अमेरिका को धमकाया, सोनम रघुवंशी पर नया खुलासा; शाम की टॉप-5 न्यूज
अपने पति राजा रघुवंशी के कत्ल में जेल की हवा खा रही सोनम रघुवंशी पर पुलिस ने नया खुलासा किया है। उधर, इजरायल ईरान युद्ध लगातार बढ़ रहा है। इस बीच ईरान सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने अमेरिका को धमकी दी है। शाम की टॉप 5 खबरें।

इजरायल के बाद अमेरिका भी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस बीच खामेनेई ने अमेरिका को दो टूक चेतावनी दी है। उधर, राजा रघुवंशी हत्या मामले में सोनम को लेकर नया खुलासा हुआ है। शाम की टॉप 5 खबरें।
सोनम रघुवंशी पर नया खुलासा
सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या मामले में अब भी कई राज अपने सीने में छुपाए हुए हैं। उसने अब तक ये नहीं बताया कि उसके तीन मोबाइल फोन कहां हैं, जिनसे इस सनसनीखेज़ वारदात की कई परतें खुल सकती हैं। वहीं, पुलिस को चकमा देकर कई दिन तक बचती रही सोनम आखिरकार एक वॉट्सऐप गलती से पकड़ में आ गई – जिसने पूरे मामले की दिशा ही मोड़ दी। पूरी खबर पढ़ें।
खामेनेई ने अमेरिका को धमकाया
ईरान और इजरायल के बीच छिड़े टकराव में अमेरिका की संभावित दखल की अटकलों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का सख्त तेवर सामने आया है। खामेनेई ने देश को संबोधित करते हुए दो टूक कहा कि ईरान किसी भी हाल में सरेंडर नहीं करेगा। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में उन्होंने कहा कि ईरानी जनता अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगी और देश की हवाई सीमा का उल्लंघन करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।
यूपी पहुंच गया मानसून
उत्तर प्रदेश वालों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में इस बार मानसून ने पांच दिन की देरी से दस्तक दे दी है। आमतौर पर यूपी में मानसून 13 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस साल यह 18 जून को पहुंचा। बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राज्य में एंट्री ले ली है। पूरी खबर पढ़ें।
सलमान खान को आया सुनील ग्रोवर पर गुस्सा
कॉमेडी का तड़का फिर लगने वाला है क्योंकि कपिल शर्मा का पॉपुलर शो एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है। शो का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक पहली बार सलमान के सामने उनका और शाहरुख का एक्ट करने वाले हैं। भाईजान का रिएक्शन इस बार सच में देखने लायक होगा। पूरी खबर पढ़ें।
बीसीसीआई को कोर्ट से झटका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को कोच्चि टस्कर्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से करारा झटका लगा है। कोर्ट ने BCCI की याचिका खारिज करते हुए कोच्चि टस्कर्स की मालिक कंपनी को दिए गए 538 करोड़ रुपये के आर्बिट्रेशन अवॉर्ड को बरकरार रखा है। पूरी खबर पढ़ें।