सीट बंटवारे पर कांग्रेस संग खींचतान? बेटे संग दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे, सोनिया-राहुल से करेंगे मुलाकात
- लोकसभा चुनावों के बाद उद्धव ठाकरे की यह पहली दिल्ली यात्रा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच बुधवार को मीटिंग होना है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायक बेटे आदित्य ठाकरे के साथ तीन दिनोंं के दिल्ली दौरे पर हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि सीट बंटवारे पर खींचतान के बीच महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दल का शीर्ष नेतृत्व इस वक्त दिल्ली में है। माना जा रहा है कि तीन दिनों के दिल्ली प्रवास में उद्धव ठाकरे ना सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे बल्कि एनसीपी चीफ शरद पवार और इंडिया गठबंधन की दूसरी बड़ी नेता ममता बनर्जी से भी मुलकात करेंगे।
लोकसभा चुनावों के बाद उद्धव ठाकरे की यह पहली दिल्ली यात्रा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच बुधवार को मीटिंग होनी है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत, जिनके घर पर ठाकरे और उनके बेटे ठहरे हुए हैं, ने बताया कि उद्धव ठाकरे, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी दिल्ली में हैं इसलिए सभी नेता दिल्ली में ही महाराष्ट्र की रणनीति पर चर्चा करेंगे। राउत ने कहा, "हम राज्य में एक सरकार लाना चाहते हैं।"
उधर, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सरकार बदलना तय है। शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा मंगलवार से शुरू हुआ। पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस नेतृत्व से मिलेंगे। उन्होंने कहा, “वे महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को हराने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।”
हालांकि, कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी महाविकास अघाडी (एमवीए) के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत दिल्ली में नहीं बल्कि मुंबई में होगी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस वर्ष अक्टूबर में होने की संभावना है। बता दें कि महाराष्ट्र विधान सभा में कुल 288 सीटें हैं। उद्धव 105 से 125 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कर चुके हैं। ऐसे में सीट बंटवारा एक टेढ़ी खीर साबित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।