Hindi Newsदेश न्यूज़AgustaWestland case SC grants bail to middleman Christian Michel James

3600 करोड़ के अगस्ता वेंस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, SC ने दी जमानत

  • अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में विदेशी बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। उसे 2018 में गिरफ्तार किया गया था। सऊदी अरब से उसका प्रत्यर्पण करवाया गया था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
3600 करोड़ के अगस्ता वेंस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, SC ने दी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को बड़ी राहत दे दी है। इस मामले में आरोपी मिशेल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। मिशेल कथित तौर पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में बिचौलिया थे। सीबीाई और ईडी वीवीआईपी हेलिकॉर्टर खरीद में उनकी भूमिका की जांच कर रही है। मिशेल को साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था। दुबई से उनका प्रत्यर्पण करवाया गया था।

बता दें कि सीबीआई और ईडी ने अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। यह पूरा मामला 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद से जुड़ा हुआ है। मार्च 2022 में दिल्ली हाई कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका खारजि कर दी थी। इसके बाद मिशेल जेम्म ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी। उसका कहना था कि वह लगभग आधी सजा काट चुका है।

सुप्रीम कोर्ट ने एक बार उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं 2024 में उसकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद दिसंबर में सीबीआई से जमानत याचिका पर जवाब मांगा। वहीं पिछले महीने दिल्ली की एक अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल की हिप सर्जरी करवाने के निर्देश दिए थे।

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड के हेलिकॉप्टर्स की गिनती दुनिया के बेहतरी हेलिकॉप्टरों में होती है। दलाली और घूसखोरी की वजह से इस डील को रद्द कर दिया गया था।2013-14 में सामने आया था कि इस डील के लिए कई अधिकारियों ने जमकर घूसखोरी की है। इसके बाद पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस डील को लेकर कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे। इटली में भी हेलिकॉप्टर कंपनी के दो अधिकारियों को सजा सुनाई गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें