Hindi NewsIndia NewsAfter Donald Trump decision on H1B visa Union Minister Piyush Goyal said that he is afraid of our talent
हमारे टैलेंट से डरते हैं; डोनाल्ड ट्रंप के H1-B वीजा पर फैसले के बाद पीयूष गोयल

हमारे टैलेंट से डरते हैं; डोनाल्ड ट्रंप के H1-B वीजा पर फैसले के बाद पीयूष गोयल

संक्षेप: Donald Trump decision on H1B visa: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका में एच1बी वीजा विवाद के बीच भारतीयों को वापस अपने देश आने और यहां पर नई टेक्नोलॉजी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो हमारा देश और भी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगा।

Sun, 21 Sep 2025 04:58 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच1बी वीजा के ऊपर लगने वाली फीस को बढ़ाकर भारतीय राजनीति में हलचल तेज कर दी है। इस वीजा का ज्यादातर उपयोग भारतीय लोग ही करते हैं, ऐसे में विपक्ष भी सरकार पर सवाल उठा रहा है। इसी उठा-पटक के बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को लेकर उन पर तंज कसा है। गोयल ने कहा कि ऐसा लगता है कि वह (अमेरिका) हमारी टैलेंट से डरते हैं। इसलिए ऐसा कर रहे हैं।

भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापारिक तनाव पर चर्चा करने के लिए अमेरिका जाने को तैयार केंद्रीय मंत्री मुक्त व्यापार समझौते पर भी बात की। सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में उन्होंने कहा, "दुनिया भर के देश भारत के साथ व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं। वह भारत के साथ अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं। वे अपने संबंध को सुधारना चाहते हैं।" इसके बाद थोड़ा मुस्कराते हुए वह कहते हैं कि ऐसा लगता है कि वह हमारी प्रतिभा से थोड़ा डरते भी हैं। हालांकि हमें इस पर भी कोई आपत्ति नहीं है।

अमेरिका में बढ़ने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने भारतीयों से भी अपील की। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को भारत आने और भारत में नई टेक्नोलॉजी का विकास करने और नई चीजें डिजाइन करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो हमारी अर्थव्यवस्था और भी ज्यादा तेजी के साथ आगे बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में चाहे जो भी हो आखिर में विजेता हम ही हैं।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।