मुश्किल में कंगना रनौत की फिल्म EMERGENCY, रिलीज पर रोक लगाने के लिए HC में याचिका दायर
- किसान आंदोलन पर अपने बयान से किरकिरी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत नई मुश्किल में हैं। फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर पंजाब एवम हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
किसान आंदोलन पर अपने बयान से किरकिरी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत नई मुश्किल में हैं। उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का पंजाब में भारी विरोध हो रहा है। फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश करने से सिख नाराज हैं। अब यह फिल्म रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में भी फंस गई है। कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एडवोकेट इमान सिंह खारा ने पंजाब एवम हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। ईमान सिंह खाना असम डेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के भी वकील हैं।
डवोकेट इमान सिंह खारा का कहना है फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। एक-दो दिन में पिटीशन पर सुनवाई हो सकती है। खास बात यह है कि याचिका दायर करने वाले इमान खारा असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के भी वकील हैं। वहीं, बठिंडा में थियेटर के बाहर सिखों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कंगना का पुतला जलाया। सिखों का कहना है कि फिल्म पर रोक लगाई जाए।
सिखों को आतंकी के रूप में दिखाया
याचिका में कहा गया कि फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर को देखने से ही यह पता चल जाता है कि फिल्म सिख समुदाय के प्रति नफरत और हिंदुओं और सिखों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देती है। सिखों को आतंकी के रूप में दिखाया गया है। यह केवल सिख समुदाय और उसके धार्मिक संस्थानों को बदनाम करने के लिए नौटंकी है। फिल्म रिलीज होने पर सिख और हिंदू समुदायों के भाईचारा और सामाजिक ताने-बाने नष्ट हो सकता है। खासकर पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
ऐसे में फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने पर रोक लगाई जाए और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को निर्देश दिया जाए कि रिलीज के लिए इसे जारी किए गए प्रमाण पत्र को रद्द करें।
कंगना को मिल चुकी सिर कलम की धमकी
इससे पहले कंगना को बीते 26 अगस्त के दिन विक्की थॉमस मसीह ने सिर कलम करने की भी धमकी दी थी। विक्की थॉमस ने वायरल वीडियो में कहा था कि इतिहास को बदला नहीं जा सकता। अगर आतंकवादी दिखाया गया तो अंजाम के लिए तैयार हो जाना। जिसकी फिल्म कर रही है, उसकी क्या सेवा होगी। सतवंत सिंह व बेअंत सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोलियां बरसाने वाले) कौन थे, वे रोल भी करने के लिए तैयार हो जाना। ये मैं दिल से बोल रहा हूं, क्योंकि उंगली जो हमारी तरफ करता है, वे उंगली ही काट देते हैं हम। संत जरनैल सिंह भिंडरांवाला के लिए हम अपना सिर कटवा भी देंगे। अगर सिर कटवा सकते हैं तो काट भी सकते हैं। धमकी मिलने के बाद कंगना ने हिमाचल पुलिस और मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी थी।
एसजीपीसी कर चुकी रोक लगाने की मांग
कंगना की यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई इमरजेंसी पर बनाई गई है। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में वह इंदिरा गाँधी की भूमिका में नजर आयेगी। इस पर सबसे पहले पंजाब के निर्दलीय सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है। फिल्म इमरजेंसी को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। अध्यक्ष ने फिल्म इमरजेंसी पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दर्शाया गया है। कंगना रनौत ने जानबूझकर सिखों को गलत तरीके से पेश करने के इरादे से यह फिल्म बनाई है। जिसे सिख समुदाय बर्दाशत नहीं कर सकता। उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कने की मांग की है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।