Hindi NewsIndia Newsaction on terror associate in kashmir nia attaches property
कश्मीर में आतंकियों की मदद करने वालों पर बड़ा ऐक्शन, NIA ने कुर्क कर दी संपत्ति

कश्मीर में आतंकियों की मदद करने वालों पर बड़ा ऐक्शन, NIA ने कुर्क कर दी संपत्ति

संक्षेप: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनआईए ने आतंकियों के एक मददगार की संपत्ति कुर्क कर दी है। इससे पहले भी एनआईए कई आतंकियों पर कार्रवाई कर चुका है।

Tue, 30 Sep 2025 02:56 PMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का समर्थन करने वालों या फिर मदद करने वालों पर एनआईए बड़ी कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को भी शोपियां में आतंकी के एक मददगार की संपत्ति कुर्क कर दी गई। इससे पहले गुरुवार को भी एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकी पर ऐक्शन लेते हुए उसकी संपत्ति कुर्क कर दी थी। वह प्रतिबंधित संगठनों को हथियार और गोला बारूद पहुंचाने काम करता था।

जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर, एजेंसी ने तारिक अहमद मीर की अचल संपत्तियां ज़ब्त की थीं। मीर को अप्रैल में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। ज़ब्त की गई संपत्तियों में 780 वर्ग फुट ज़मीन पर बनी एक कंक्रीट की एक मंजिला आवासीय इमारत और जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के मालदेरा गांव में आठ मरला ज़मीन का एक टुकड़ा शामिल थी, जो एक बाग़ के आकार का है। जांच एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य सैयद नवीद मुश्ताक के सहयोगी मीर के खिलाफ अक्टूबर 2024 में एनआईए अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया था। बयान में कहा गया है, "आज संपत्ति की कुर्की भारत की शांति, स्थिरता और सद्भाव को बाधित करने के उद्देश्य से कश्मीर में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई का हिस्सा थीं।"

हाथ में गोला फटने से एक जवान शहीद

पुंछ जिले में सोमवार शाम दुर्घटनावश एक हथगोले के फटने से एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरनकोट क्षेत्र में एक शिविर में एक चौकी पर संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान की कथित गलती के कारण सोमवार शाम लगभग 7.45 बजे हथगोला फट गया। उन्होंने बताया कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।