
AAP सांसद संजय सिंह का दावा- मुझे श्रीनगर में नजरबंद किया, पार्टी MLA के लिए नहीं करने दी PC
संक्षेप: जम्मू-कश्मीर में पार्टी के एकमात्र विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्ष मेहराज मलिक को सोमवार को डोडा जिले में सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में PSA कानून के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में कठुआ जिला जेल में बंद कर दिया गया था।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें श्रीनगर में नजर बंद कर दिया गया है और उनसे मिलने आए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को भी उनसे नहीं मिलने दिया गया। हालांकि सिंह ने श्रीनगर के सर्किट हाउस के गेट पर चढ़कर पुलिसवालों से इस बारे में आपत्ति जताई और अब्दुल्ला से बात करने की कोशिश भी की। सिंह ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसमें वह गेस्ट हाउस के बंद गेट के अंदर दिख रहे हैं और जिसके बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। इस दौरान वह गेट पर चढ़ जाते हैं और पुलिसवालों से पूछते हैं कि अब्दुल्ला को उनसे क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है। बाद में सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके सहयोगियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से भी रोक दिया गया है।

बता दें कि संजय सिंह यहां राज्य में पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लेने का विरोध करने श्रीनगर आए हैं और आज इस बारे में उन्हें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धरना देना था। हालांकि वह ऐसा नहीं कर सके।
इस बारे में उन्होंने बताया कि ‘तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूं। लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। आज हमारी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की अवैध गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस करना था और धरना देना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया। मुझे, इमरान हुसैन और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं है।’
इससे पहले संजय सिंह ने कहा था कि 'AAP के विधायक मेहराज मलिक पर PSA (पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट) जैसी गंभीर धारा इसलिए लगाई क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल और सड़क बनाने के लिए आवाज उठाई। मेहराज मलिक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी इसलिए उन्हें जेल भेज दिया गया। मैं जम्मू कश्मीर की इस ऐतिहासिक धरती से BJP के प्रशासन को और प्रधानमंत्री जी को साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि आप आम आदमी पार्टी को कुचलने की जितनी कोशिश करेंगे आम आदमी पार्टी उतनी ही मजबूत होगी।'
पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला से नहीं मिलने देने को लेकर संजय सिंह ने लिखा, ‘बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आए, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?’
उधर इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘संजय सिंह जी अपने डोडा से विधायक मेहराज मलिक जी जिन्हें गिरफ़्तार किया गया था, उनके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली से यहाँ आए थे। मुझे इस बात का दुःख है कि जब मैं उनसे सिर्फ़ उनका हालचाल पूछने गया था, तो उन्हें गेस्ट हाउस में बंद किया हुआ था और मुझसे मिलने नहीं दिया गया। मैं उपराज्यपाल महोदय से अनुरोध करूंगा कि लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाए।’
उधर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व सीएम को इस तरह रोके जाने पर सवाल उठाया और लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फ़ारूक़ अब्दुल्ला जी हमारे सांसद संजय सिंह से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने तक नहीं दिया। संजय जी को हाउस अरेस्ट कर रखा है। जनता की आवाज दबाई जा रही है, विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है। BJP खुली गुंडागर्दी पर उतर आई है।' इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, 'पूर्व मुख्यमंत्री जो कि मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता जी हैं, उन्हें भी संजय सिंह से उन्ही के राज्य में मिलने नहीं दिया जा रहा? ये सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है।'
इससे पहले सोमवार को राज्य में पार्टी एकमात्र विधायक और जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मेहराज मलिक को सोमवार को डोडा जिले में कथित तौर पर सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में PSA कानून के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में कठुआ जिला जेल में बंद कर दिया गया था।





