Hindi news live : डिपोर्ट बाय USA; अमेरिका से पंजाब लौटे युवक ने शुरू किया बिजनेस, मिल रही शाबाशी
- अमेरिका से अवैध प्रवासियों के जत्थे में डिपोर्ट हुए पटियाला के राजपुरा के रहने वाले एक युवक ने फिर से जिंदगी शुरू करते हुए ऐसे लोगों को उम्मीद की राह दिखाई है। उसने नया बिजनेस शुरू किया है।
