Hindi Newsदेशआज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज February 18, 2025 LIVE - RPF की रिपोर्ट में सामने आई नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह? रेल मंत्रालय ने बताई सच्चाई

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज February 18, 2025 LIVE - RPF की रिपोर्ट में सामने आई नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह? रेल मंत्रालय ने बताई सच्चाई

Hindi News (हिंदी न्यूज़), Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar, हिंदी समाचार February 18, 2025 LIVE - नेशनल न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज और राष्ट्रीय समचार के इस ब्लॉग में खबरों के पीछे की खबरें भी होंगी। पॉलिटिकल न्यूज से लेकर ब्रेकिंग न्यूज तक यहां बने रहेंगे तो कुछ भी मिस नहीं होगा।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज February 18, 2025 LIVE - RPF की रिपोर्ट में सामने आई नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह? रेल मंत्रालय ने बताई सच्चाई

Latest news on February 18, 2025: New Delhi station

Hindustan| लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 18 Feb 2025 10:52 PM
हमें फॉलो करें

देश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में आप पाएंगे हर पल की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ और आपको प्रभावित करने वाली हर खबर के बारे में गहराई से विश्लेषण के अलावा भी बहुत कुछ। 24x7 अपडेट के लिए बने रहें।

डिस्क्लेमर:इस ब्लॉग को AI की मदद से तैयार किया गया है।

18 Feb 2025, 10:52:16 PM IST

Hindi news live : RPF की रिपोर्ट में सामने आई नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह? रेल मंत्रालय ने बताई सच्चाई

  • मंत्रालय ने कहा कि आरपीएफ ने घटना की कोई जांच नहीं की है, बल्कि उत्तरी रेलवे द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 10:32:18 PM IST

Hindi news live : देशभर के लोको पायलटों का ऐलान- 20 फरवरी से करेंगे हड़ताल; जानिए क्या है मांगें

  • काम करने के दौरान खराब परिस्थितियों को लेकर देश के सैकड़ों लोको पायलट 20 फरवरी से धरने पर बैठने जा रहे हैं। लोको पायलट के मुताबिक उन्हें 20-20 घंटे तक भी लगातार काम करना पड़ता है। उनकी मांगें क्या है?
और पढ़ें

18 Feb 2025, 10:14:23 PM IST

Hindi news live : IAS अफसर के घर रेड मारने पहुंची CBI तो भिड़ गए नौकरशाह; हाई वोल्टेज ड्रामा: आत्महत्या की धमकी

  • वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप लगाया कि सीबीआई टीम ने उनका मोबाइल फोन ले लिया और बालासोर जिले में उनके पैतृक गांव में भी तलाशी ली।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 09:32:40 PM IST

Hindi news live : जब मुस्लिम लड़की के इश्क में सबकुछ लुटा बैठा अंग्रेज राजदूत, कहानी ‘वाइट मुगल’ की

  • White Mughal Story: यह प्रेम कहानी इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल की किताब वाइट मुगल की है। एक अंग्रेज राजदूत को मुगल दरबान की कुलीन लड़की से प्यार हो गया था। इस प्यार का अंजाम भी बहुत दर्दनाक रहा।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 08:55:49 PM IST

Hindi news live : ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्रा के सुसाइड से नहीं थम रहा बवाल, यूनिवर्सिटी स्टॉफ से 5 अरेस्ट

  • ओडिशा के KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा के सुसाइड के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेपाल के पीएम के दखल के बाद कुलपति ने माफी मांग ली है। उधर, पुलिस ने यूनिवर्सिटी स्टॉफ से 5 को अरेस्ट किया है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 06:59:04 PM IST

Hindi news live : यूट्यूब पर अश्लील सामग्री पर बोला SC, ममता बनर्जी के बयान पर घमासान; टॉप 5 न्यूज

  • सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान कहा है कि यूट्यूब पर अश्लील सामग्री से निपटने के लिए कुछ करने का समय आ गया है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 06:33:00 PM IST

Hindi news live : कतर की जेल में बंद 600 भारतीय, एक नौसेना अधिकारी अभी भी कैद; क्या पीएम मोदी ने अमीर से की बात?

  • पिछले साल दोहा में लगभग 18 महीने की कैद के बाद लौटे सात पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों ने खाड़ी देश में फंसे अंतिम भारतीय को वापस लाने की मांग की है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 06:05:45 PM IST

Hindi news live : नाबालिग लड़की को स्नेह और बैड टच के बीच के अंतर की समझ… हाईकोर्ट ने किस मामले में दिखाई सख्ती?

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि नाबालिग लड़की स्नेह और गलत तरीके से छूने के बीच के अंतर को स्पष्ट तरीके से समझ सकती है। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल को दोषी ठहराते हुए उसकी सजा बरकरार रखी है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 05:58:06 PM IST

Hindi news live : भगवंत मान का नाम *** है, जोकर होना चाहिए; रवनीत बिट्टू के पंजाब CM पर बिगड़े बोल

  • केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत बिट्टू ने अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मान व्यंग्य कलाकार थे तो वे खुद कबूतरबाजी में संलिप्त रहे हैं।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 05:25:19 PM IST

Hindi news live : तमिलनाडु में हिंदी को लेकर छिड़ा घमासान, भाजपा ने रखी 'तीन भाषा नीति' लागू करने की मांग

  • अन्नामलाई ने घोषणा की कि मार्च से भाजपा पूरे राज्य में तीन महीने का हस्ताक्षर अभियान चलाएगी, जिसमें माता-पिता से भाषा शिक्षा को लेकर उनकी राय ली जाएगी।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 05:00:44 PM IST

Hindi news live : पोंजी स्कीम के जाल में फंसे हजारों भारतीय, हो गई 8300 करोड़ रुपये की ठगी; कैसे करें बचाव?

  • फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग ने 1,700 करोड़ रुपये (196 मिलियन डॉलर) जुटाए। कंपनी ने दावा किया कि वह निवेशकों को अमेजॉन और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों से जोड़कर 22% तक रिटर्न देगी।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 04:35:38 PM IST

Hindi news live : Wikipedia पर संभाजी महाराज से जुड़ी अपमानजनक सामग्री, CM फडणवीस के पुलिस को ऐक्शन के निर्देश

  • विकिपीडिया पर संभाजी महाराज से जुड़ी अपमानजनक सामग्री को लेकर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सख्त ऐतराज जताया है। उन्होंने पुलिस को मामले में ऐक्शन के निर्देश दिए हैं।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 04:04:06 PM IST

Hindi news live : कानून का दुरुपयोग कर रहा, समाज को असुरक्षित बना दिया; सुकेश की जेल बदलने वाली याचिका खारिज

  • सुकेश चंद्रशेखर ने खुद को राष्ट्रीय राजधानी की मंडोली जेल से पंजाब और दिल्ली के अलावा किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 03:45:52 PM IST

Hindi news live : महाकुंभ बन गया है 'मृत्यु कुंभ', विधानसभा में CM ममता बनर्जी का विवादित दावा

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने बंगाल विधानसभा में कहा कि महाकुंभ अब 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 03:28:42 PM IST

Hindi news live : कुछ करने का समय आ गया... यूट्यूब पर अश्लील सामग्री से निपटने के लिए केंद्र को SC का नोटिस

  • जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगर सरकार यूट्यूब पर ऑनलाइन सामग्री को विनियमित करने के लिए कदम उठाने की योजना बना रही है तो पीठ को खुशी होगी।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 03:24:02 PM IST

Hindi news live : 3600 करोड़ के अगस्ता वेंस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, SC ने दी जमानत

  • अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में विदेशी बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। उसे 2018 में गिरफ्तार किया गया था। सऊदी अरब से उसका प्रत्यर्पण करवाया गया था।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 03:17:58 PM IST

Hindi news live : मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को तोहफा; रमजान में काम के घंटे घटाए, तेलंगाना सरकार के फैसले पर विवाद

  • भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि कांग्रेस को केवल मुस्लिम वोटों पर भरोसा है और इससे ही सत्ता हासिल की है। इस तरह की हरकत से तुष्टिकरण की राजनीति का चरम झलकता है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 02:57:47 PM IST

Hindi news live : KIIT में छात्रा की आत्महत्या से बवाल, नेपाल में भी प्रोटेस्ट; ऐक्शन में भारतीय दूतावास

  • एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार, KIIT अधिकारियों ने छात्रों को धमकाया और दावा किया कि वे 40,000 छात्रों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराते हैं, यह नेपाल की जीडीपी से से भी ज्यादा है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 02:26:24 PM IST

Hindi news live : आधी रात में चुना मुख्य चुनाव आयुक्त, SC के आदेश की अनदेखी; राहुल गांधी ने सौंपा असहमति पत्र

  • राहुल गांधी ने अपने पत्र में यह भी कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए मुख्य न्यायाधीश (CJI) को चयन समिति से हटा दिया।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 02:11:39 PM IST

Hindi news live : किस केस का हवाला देकर अभिनव चंद्रचूड़ ने मांगी रणवीर इलाहाबादिया के लिए राहत? क्या बोला SC

  • SC Ranveer Allahabadia: सुप्रीम कोर्ट में रणवीर इलाहाबादिया केस की सुनवाई के दौरान एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने पॉडकास्टर को राहत दिलाने की पूरी कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कई तर्क पेश किए।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 02:10:05 PM IST

Hindi news live : शर्ट उतारी, बेल्ट से पीटा और पानी में थूककर पिलाया; केरल में रैगिंग का एक और मामला

  • पीड़ित ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, 'यह घटना उस समय हुई जब मैं और मेरा दोस्त अभिषेक कैंपस से गुजर रहे थे। तभी सीनियर छात्रों के समूह ने हमें रोक लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया।'
और पढ़ें

18 Feb 2025, 01:37:25 PM IST

Hindi news live : मुझे उसकी भाषा से घिन आ रही है, रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में बोले

  • सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि इलाहाबादिया के खिलाफ कोई अलग-अलग FIR नहीं, सिर्फ दो हैं। साथ ही कहा कि वह दोनों ही मामलों में खुद का बचाव कर सकते हैं।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 12:28:53 PM IST

Hindi news live : ऑस्ट्रेलियन शो की कॉपी, भाषा पर सवाल; रणवीर इलाहाबादिया केस में SC की बड़ी बातें

  • SC on Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर भी सवाल उठाया है। शीर्ष अदालत ने कहाकि हम कोई आइवरी टॉवर में नहीं बैठे हैं।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 12:03:30 PM IST

Hindi news live : विवादित यूट्यूब कार्यक्रम पर कोई और शो दिखाने से रोक, रणवीर इलाहाबादिया को 'सुप्रीम झटका'

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इंडियाज गॉट लैटेंट शो में दिखाए गए एपिसोड के आधार पर उनके खिलाफ कोई और FIR दर्ज नहीं की जाएगी। मगर, उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करना होगा। वह अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकते।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 11:34:31 AM IST

Hindi news live : फ्लैट में पाल रखी हैं 300 बिल्लियां; गंदगी और शोर से पड़ोसी परेशान, पुलिस से शिकायत

  • पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'हडपसर में मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि मकान मालिक ने अपने फ्लैट के अंदर 300 से अधिक बिल्लियां पाल रखी हैं, जिससे सफाई की दिक्कत हो रही हैं।'
और पढ़ें

18 Feb 2025, 11:33:05 AM IST

Hindi news live : उसके दिमाग में बहुत गंदगी है, रणवीर इलाहाबादिया के जोक पर सुप्रीम कोर्ट भी भड़का)

  • पैरेंट्स को लेकर गंदा जोक कहकर फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। अदालत ने यूट्यूबर की भाषा पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा कि 'उसके दिमाग में कुछ गंदगी है।'
और पढ़ें

18 Feb 2025, 11:03:49 AM IST

Hindi news live : जिसे नतीजे पसंद नहीं वो ECI को बली का बकरा बना देता है, विदाई से पहले बोले राजीव कुमार

  • राजीव कुमार ने कहा, 'एक संस्थान के रूप में आयोग को कई बार अनुचित तरीके से उन लोगों की तरफ से जिम्मेदार बताया जाता है, जो चुनाव के नतीजे स्वीकार नहीं करना चाहते।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 10:24:55 AM IST

Hindi news live : सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का तो इंतजार करते, नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

  • केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संशोधित कानून ने चीफ जस्टिस को सीईसी चयन समिति से हटा दिया। सरकार को सीईसी का चयन करने से पहले 19 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक इंतजार करना चाहिए था।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 09:40:34 AM IST

Hindi news live : अभिनव अरोड़ा बछड़े की खाल से बना बैग महाकुंभ लेकर गए? भड़के लोग, बाल संत ने क्या कहा

  • हिंदू धर्म में गाय को पवित्र जानवर माना गया है। बहुत से लोग चमड़े से बनी चीजों के इस्तेमाल से दूर रहते हैं। ऐसे में बाल संत के बारे में ऐसी बातें सुनकर लोग भड़क गए।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 09:26:51 AM IST

Hindi news live : सांप और मगरमच्छों से सामना, शौच जाने पर भी रोक; डंकी रूट से अमेरिका जाने वालों ने बताई आपबीती

  • डंकी रूट से अमेरिका पहुंचने की कहानी भी बहुत खौफनाक हैं। इस तरह से अमेरिका पहुंचने वालों को सांप और मगरमच्छ का भी सामना करना पड़ा। उन्हें भूखे पैदल सफर करना पड़ा और शौच जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 08:41:43 AM IST

Hindi news live : एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में निकाली जॉब्स, मुंबई-दिल्ली के लिए ऐसे करें आवेदन

  • टेस्ला की तरफ से 13 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। खबर है कि सर्विस टेक्नीशियन समेत कम से कम 5 पदों पर मुंबई और दिल्ली में भर्तियां की जा रही है। जबकि, कस्टम एंगेजमेंट मैनेजर और अन्य पदों पर सिर्फ मुंबई के लिए जगह रिक्त हैं।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 07:57:06 AM IST

Hindi news live : हाथियों पर सिनवार और हानिया के लगराए पोस्‍टर, केरल में ये कैसा धार्मिक जुलूस; मचा बवाल

  • प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि राज्य में देश विरोधी संगठन और कट्टरपंथी तत्व सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, ‘ये गतिविधियां वोट बैंक की राजनीति के लिए हो रही हैं। मौजूदा माकपा सरकार को इससे समर्थन मिलने की उम्मीद है।’
और पढ़ें

18 Feb 2025, 07:36:04 AM IST

Hindi news live : रणवीर अलाहाबादिया केस में सुनवाई आज, NCW ने भी दी नई तारीख; समय रैना की गुहार ठुकराई

  • इंडियाज गॉट लैटेंट शो से जुड़े विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुनवाई के लिए तय समय पर न पहुंचने के बाद अलाहाबादिया और अन्य को नई तारीख दी है।
और पढ़ें

18 Feb 2025, 07:00:54 AM IST

Hindi news live : 7 महीने की बच्ची का किया अपहरण, फिर रेप करके हत्या की कोशिश; दरिंदे को कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

  • बिभास ने कहा कि मुकदमे के दौरान आठ विशेषज्ञों सहित 24 गवाहों से पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि अपराध में आरोपी की भूमिका स्थापित करने के लिए अभियोजन पक्ष ने केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) की सहायता ली।
और पढ़ें

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।