Hindi news live : कर्ज के जाल में फंसा किसानों की जमीन कॉरपोरेट को सौंपने की साजिश, बजट पर भड़के राकेश टिकैत
- राकेश टिकैत ने कहा कि बजट में किसानों को एक बार फिर से ठगा गया है। बजट केवल पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाला है। बजट को बनाते वक्त केवल बड़े उद्योगपतियों और घरानों का ध्यान रखा गया है।
