45 wild animals in passengers bag arrested at mumbai airport बैग में पूरा चिड़ियाघर, 45 जानवरों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स; दम घुटने से कई की मौत, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia News45 wild animals in passengers bag arrested at mumbai airport

बैग में पूरा चिड़ियाघर, 45 जानवरों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स; दम घुटने से कई की मौत

मुंबई एयरपोर्ट पर एक शख्स के बैग में कम से कम 45 जानवर पाए गए। वह थाी एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था। तलाशी के दौरान अधिकारी भी हैरान रह गए। आरोपी को वापस डीपोर्ट किया जाएगा।

Ankit Ojha पीटीआईSat, 5 July 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
बैग में पूरा चिड़ियाघर, 45 जानवरों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स; दम घुटने से कई की मौत

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को 45 जंगली जानवरों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के बैग में रैकून, ब्रैक फॉक्स और गोधा समेत कई जानवर थे। आरोपी ने बैग में जानवरों को इस कदर ठूस रखा था कि कई जानवरों की दम घुटने से मौत हो गई। वह थाई एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था।

आरोपी को जब रोककर तलाशी ली गई तो अधिकारी भी हैरान रह गए। आरोपी ने जिन जानवरों को बैग में भर रखा था उनमें से कई जहरीले भी थे। तुरंत जानवरों से संबंधित एक संस्था को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर एक्सपर्ट्स ने कई जानवरों की जान बचाई। अधिकारी ने कहा कि वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत आरोपी को वापस डीपोर्ट कर दिया जाएगा।

बता दें कि बीते महीने भी एयरपोर्ट पर बैंकॉक से एक शख्स इसी तरह कई जानवर लेकर पहुंचा था। उसने अपने ट्ऱॉली बैग में कम से कम 40 जानवर छिपा रखे थे। कस्टम अधिकारियों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए। उसके बैग में भी कई जानवर मर चुके थे। इसमें इगुआना यानी गोधा के अलावा ब्राचिपेल्मा टारेंटुला, ल्यूसिस्टिक शुगर ग्लाइडर, हनी बियर, चेरी हेड टर्टिल, टेल सनबर्ड जैसे जानवर थे।

कस्टम ने इन जानवरों को जब्त कर लिया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह से जानवरों का बिना अनुमति व्यापार गैरकानूनी है। एक बार एक शख्स के पास से 48 जहरीले सांप और पांच कछुए बरामद किए गए थे।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।