1987 बैच के IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन होंगे नए कैबिनेट सचिव, लेंगे राजीव गौबा की जगह
- 1987 बैच के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन को नए कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वे राजीव गौबा की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 30 अगस्त से दो साल के लिये रखा गया है।
सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी टीवी सोमनाथन को देश के अगले कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा शनिवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन इस महीने के अंत में अपना नया कार्यभार संभालेंगे। सोमनाथन झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी और मौजूदा कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की जगह लेंगे।
सर्कुलर के अनुसार, कैबिनेट सचिव का पद ग्रहण करने से पहले सोमनाथन कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उनका कार्यकाल 30 अगस्त से शुरू होगा और वह अगले दो सालों तक इस पद पर बने रहेंगे।
कौन होता है कैबिनेट सचिव?
कैबिनेट सचिव भारत सरकार की कार्यपालिका में सबसे उच्च पद होता है। कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त अधिकारी, भारत सरकार के सचिवों की समिति (Committee of Secretaries) का प्रमुख होता है। यह पद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठतम अधिकारियों में से एक को दिया जाता है, जो सीधे प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को प्रशासनिक सलाह देने के लिए जिम्मेदार होता है।
कैबिनेट सचिव का कार्यकाल आमतौर पर दो साल का होता है लेकिन इसे सरकार के विवेकानुसार बढ़ाया भी जा सकता है। इस पद पर बैठे व्यक्ति को प्रशासनिक कार्यों में व्यापक अनुभव और नेतृत्व क्षमता की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह भूमिका सरकार की नीतियों के कार्यान्वयन, विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय, और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।