Hindi Newsदेश न्यूज़1 killed 8 in hospital after toxic gas leak at pharma plant in Andhra Pradesh Anakapalle district

आंध्र प्रदेश की इस फार्मा फैक्ट्री में लीक हुई जहरीली गैस, 1 की मौत; 8 अस्पताल में भर्ती

  • प्रशासन और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, अनाकापल्लेWed, 27 Nov 2024 06:38 PM
share Share
Follow Us on

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले में स्थित एक फार्मा फैक्ट्री में बुधवार को जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, एक निजी फार्मा कंपनी टैगूर लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड से हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCL) युक्त जहरीली गैस लीक हुई है। इसके बाद कर्मचारियों को अचानक सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने की शिकायत हुई। तुरंत ही प्रभावित लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल कम से कम सात लोग अब खतरे से बाहर हैं।

प्रशासन और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। जिला अग्निशमन अधिकारी पी. नागेश्वरराव ने गैस रिसाव और उसके बाद हुई मौत की खबर की पुष्टि की है। इस मामले में आगे की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक फर्टिलाइजर प्लांट में गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हो गए थे। 22 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक फर्टिलाइजर प्लांट के रिएक्टर में विस्फोट के कारण गैस लीक हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें