फोटो गैलरी

Hindi News नंदनजान पर खेलकर जाते हैं ये बच्चे स्कूल

जान पर खेलकर जाते हैं ये बच्चे स्कूल

चीन के शिचुआन प्रांत के अतुलेर पहाड़ी गांव के बच्चे पढ़ाई के लिए रोज मौत के मुंह से होकर गुजरते हैं। ये बच्चे रोज करीब 2600 फुट की सीधी चढ़ाई करके स्कूल का सफर तय करते हैं। खड़ी चट्टानों पर चढ़ने के लिए...

जान पर खेलकर जाते हैं ये बच्चे स्कूल
हिन्दुस्तान फीचर टीम ,नई दिल्ली Fri, 16 Jun 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के शिचुआन प्रांत के अतुलेर पहाड़ी गांव के बच्चे पढ़ाई के लिए रोज मौत के मुंह से होकर गुजरते हैं। ये बच्चे रोज करीब 2600 फुट की सीधी चढ़ाई करके स्कूल का सफर तय करते हैं। खड़ी चट्टानों पर चढ़ने के लिए लटकी सीढ़ियां भी अब टूट-फूट चुकी हैं। पीठ पर भारी बस्ता लटकाकर इन बच्चों को पहाड़ी मार्ग से स्कूल आना-जाना पड़ता है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें