फोटो गैलरी

Hindi News नंदनVIDEO : मेडागास्कर में रहने वाले इन बंदरों के चलने के तरीके को देख कर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट

VIDEO : मेडागास्कर में रहने वाले इन बंदरों के चलने के तरीके को देख कर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट

मैडागास्कर का यह अद्भुत वानर गजब का डांसर है। जब यह जमीन पर चलता है, तो इसके स्टेप बैले डांसर की तरह लगते हैं। लेकिन इसका यह नाच किसी मादा साथी को आकर्षित करने के लिए नहीं होता। सिफाका का अधिकतर समय...

VIDEO : मेडागास्कर में रहने वाले इन बंदरों के चलने के तरीके को देख कर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट
हिन्दुस्तान फीचर टीम ,नई दिल्ली Tue, 22 Aug 2017 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

मैडागास्कर का यह अद्भुत वानर गजब का डांसर है। जब यह जमीन पर चलता है, तो इसके स्टेप बैले डांसर की तरह लगते हैं। लेकिन इसका यह नाच किसी मादा साथी को आकर्षित करने के लिए नहीं होता। सिफाका का अधिकतर समय पेड़ों पर ही गुजरता है। लेकिन जंगल में जमीन पर इनका इस तरह नाचते हुए चलना इनके शरीर की बनावट के कारण होता है। इनके पैर तो लंबे होते हैं, पर हाथ बहुत छोटे होते हैं। शरीर का ऊपर का भाग भी सीधा होता है। इसलिए जब ये जमीन पर चलते हैं, तो लगता है कि जैसे ये नाचते हुए जा रहे हैं।

देखें वीडियों में - 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें