फोटो गैलरी

Hindi News नंदननन्ही दोस्त

नन्ही दोस्त

चिड़ियों को पानी देना थोड़ा रखना खाना, फिर तुम सुनना दोपहरी में मीठा-मीठा गाना। छांव जिधर आती हो घर में उसकी ठांव बनाना, बीच शहर के हो-हल्ले में भूला गांव बसाना। नहीं छेड़ना नन्ही जां...

नन्ही दोस्त
अनुपमा गुप्ता,नई दिल्लीFri, 10 Apr 2020 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चिड़ियों को पानी देना
थोड़ा रखना खाना,
फिर तुम सुनना दोपहरी में
मीठा-मीठा गाना।


छांव जिधर आती हो घर में
उसकी ठांव बनाना,
बीच शहर के हो-हल्ले में
भूला गांव बसाना।
नहीं छेड़ना नन्ही जां को
खुशियां उससे पाना।
फिर तुम...


गरमी की छुट्टी में चिड़िया 
दोस्त तुम्हारी होगी,
पास घोंसले में उसकी भी
अपनी दुनिया होगी।
मम्मी से कहकर गेहूं,
चावल, ज्वार मंगवाना।
फिर तुम...


शाम ढले जब सारे बच्चे
मैदानों में आओगे,
निश्चय ही नन्ही चिड़िया की
सारी बात बताओगे।
सब मिल-जुलकर कॉलोनी में
ढेरों प्याऊ लगाना।
फिर तुम...


गरमी में जब

जीव-जंतु
भूखे-प्यासे मर जाते,
तुम जैसे अच्छे बच्चे ही
उनकी जान बचाते।
धरती सबकी, अंबर सबका
सबका एक ठिकाना।
फिर तुम...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें