इंटरनेट
अल्लम-गल्लम भाई-भाई बैठे इंटरनेट में, बटन दबाते दिख गया जोकर गुदगुदी मच गई पेट में। खीक-खीक खुक-खुक हा-हा ही-ही मस्ती की चपेट में, धींगा-मुश्ती, दोनों भाई गिर गए लम्बम-लेट में। हल्ला...

Anil Kumar अरुणिमा ,नई दिल्लीThu, 18 Jun 2020 09:52 AM
ऐप पर पढ़ें
अल्लम-गल्लम भाई-भाई
बैठे इंटरनेट में,
बटन दबाते दिख गया जोकर
गुदगुदी मच गई पेट में।
खीक-खीक खुक-खुक हा-हा ही-ही
मस्ती की चपेट में,
धींगा-मुश्ती, दोनों भाई
गिर गए लम्बम-लेट में।
हल्ला सुनकर अम्मा दौड़ीं
गुस्से की लपेट में,
गड़बड़-झाला भांपकर दोनों
छुप गए सोफा सेट में।
जोकरजी ने जलवा देखा
बैठ के इंटरनेट में,
अगले दिन यह बात मजे की
छप गई पंफलेट में।
