फोटो गैलरी

Hindi News नंदनकैसे करें यूट्यूब में ऑटो प्ले ऑफ

कैसे करें यूट्यूब में ऑटो प्ले ऑफ

अगर तुम गौर करो, तो देखोगे कि वीडियो के साइड में ही ऑटो प्ले का विकल्प होता है। इस विकल्प से वीडियो पूरा चलने के बाद अपने आप ही बदल जाता है। यानी कि तुम्हें बार-बार नए वीडियो पर क्लिक करने की जरूरत...

कैसे करें यूट्यूब में ऑटो प्ले ऑफ
पंकज घिल्डियाल,नई दिल्ली Tue, 30 May 2017 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर तुम गौर करो, तो देखोगे कि वीडियो के साइड में ही ऑटो प्ले का विकल्प होता है। इस विकल्प से वीडियो पूरा चलने के बाद अपने आप ही बदल जाता है। यानी कि तुम्हें बार-बार नए वीडियो पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है।
एक ओर जहां ऑटो प्ले की सुविधा है, वहीं इससे एक नुकसान भी है। यदि तुम एक वीडियो देखना चाहो और उसके बाद यूट्यूब बंद न किया जाए, तो लगातार वीडियो प्ले होते रहेंगे और ऐसे में तुम्हारा डेटा भी खर्च होगा। 

ऑटो प्ले विकल्प को ऐसे ऑफ करो
-अब कोई भी एक वीडियो को प्ले करो। 
-इसके बाद तुम्हें वीडियो के ही साइड में एक ऑटो प्ले का ऑप्शन दिखेगा। 
-इसे ऑफ करने के लिए उस पर क्लिक कर उसे ऑफ कर दो।
-ऐसे यूट्यूब ऑटो प्ले विकल्प ऑफ हो जाएगा। 
-इससे लैपटॉप की बैटरी भी बचेगी और तुम्हारा डेटा भी खर्च नहीं होगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें