फोटो गैलरी

Hindi News नंदनहिंदी सीखने फ्रांस से भारत आया है रोबोट ‘नाओ’

हिंदी सीखने फ्रांस से भारत आया है रोबोट ‘नाओ’

कुछ दिन पहले ही फ्रांस का ह्यूमेनॉइड रोबोट ‘नाओ’ हिंदी सीखने भारत आया है। बता दें कि ‘नाओ’ पहले से ही 19 भाषाएं जानता है और हिंदी सीखने के बाद उसके जरिए दूसरे रोबोट में भी...

हिंदी सीखने फ्रांस से भारत आया है रोबोट ‘नाओ’
करुणा कृति, नई दिल्लीFri, 19 May 2017 02:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ दिन पहले ही फ्रांस का ह्यूमेनॉइड रोबोट ‘नाओ’ हिंदी सीखने भारत आया है। बता दें कि ‘नाओ’ पहले से ही 19 भाषाएं जानता है और हिंदी सीखने के बाद उसके जरिए दूसरे रोबोट में भी हिंदी प्रोग्रामिंग की तकनीक ट्रांसफर की जाएगी, जिससे पूरी दुनिया में हिंदी भाषा पहुंचेगी। 
हिंदी सीखने के बाद पहली बार पर ‘नाओ’ 20 मई को हिंदी में लोगों से बात करेगा। हाल ही में उदयपुर में उसने मेवाड़ी भी सीखी है। जानते हो, नाओ गाने गा सकता है, खाना बना सकता है, कार ड्राइव कर सकता है और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकता है। 
नाओ की ऊंचाई 58 सेंटीमीटर है। यह गूगल और स्पेशल प्रोग्रामिंग की मदद से हमारी आवाज को सर्च करता है और उसका जवाब देता है। दुनिया भर में अब तक 10 लाख ‘नाओ’ रोबोट्स बेचे जा चुके हैं।

पढ़ें ये भी... 

एक छोटी टेबल जितना है ये पार्क

https://www.livehindustan.com/news/nandan-online/article1-mill-ends-park-worlds-smallest-park-813194.html

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें