फोटो गैलरी

Hindi News नंदनमुगलों की पहली इमारत

मुगलों की पहली इमारत

बाबर ने 1526 में इब्राहिम लोधी को पानीपत के पहले युद्ध में हराकर दिल्ली पर कब्जा किया। मुगलों की जीत का जश्न मनाने के लिए एक साल बाद बाबर ने पानीपत में ही काबुलीबाग मसजिद का निर्माण करवाया। मसजिद का...

मुगलों की पहली इमारत
अनिल जायवसाल ,नई दिल्लीSat, 13 Jun 2020 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

बाबर ने 1526 में इब्राहिम लोधी को पानीपत के पहले युद्ध में हराकर दिल्ली पर कब्जा किया। मुगलों की जीत का जश्न मनाने के लिए एक साल बाद बाबर ने पानीपत में ही काबुलीबाग मसजिद का निर्माण करवाया। मसजिद का नाम उसने अपनी पत्नी काबुली बेगम के नाम पर रखा था। यह मुगलों द्वारा भारत में बनाई गईं अनेक इमारतों में से प्रथम इमारत है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें