फोटो गैलरी

Hindi News नंदनTECHNO TIPS : खतरे की घंटी हैं गैजेट के ये सिग्नल्स, न करें नजरअंदाज

TECHNO TIPS : खतरे की घंटी हैं गैजेट के ये सिग्नल्स, न करें नजरअंदाज

तुम भी टैब, लैपटॉप स्मार्टफोन के संपर्क में रहते हो। यह तुम्हारे लिए भी जानना जरूरी है कि तुम्हारी डिवाइस विस्फोट होने से पहले कब सिग्नल दे रही है।   अगर तुम्हारी डिवाइस सामान्य से ज्यादा...

TECHNO TIPS : खतरे की घंटी हैं गैजेट के ये सिग्नल्स, न करें नजरअंदाज
हिन्दुस्तान फीचर टीम ,नई दिल्ली Thu, 15 Feb 2018 10:38 AM
ऐप पर पढ़ें

तुम भी टैब, लैपटॉप स्मार्टफोन के संपर्क में रहते हो। यह तुम्हारे लिए भी जानना जरूरी है कि तुम्हारी डिवाइस विस्फोट होने से पहले कब सिग्नल दे रही है।  

  • अगर तुम्हारी डिवाइस सामान्य से ज्यादा गरम हो रही है या इस्तेमाल न करने पर भी गरम हो रही है, तो संभव है कि फोन में विस्फोट हो जाए।
  • अगर बैटरी फूल गई, तो यह संकेत है कि बैटरी खराब हो चुकी है, इसे फौरन बदल दो।
  • जब भी फोन चार्जिंग पर हो तो इसका इस्तेमाल न करो। ऐसे में फोन अधिक गरम होते हैं और विस्फोट हो जाता है।
  • अगर ऐसी जगह पर फोन या कोई डिवाइस चार्ज की जा रही है, जहां पहले ही गरमी अधिक है, तो संभव है कि डिवाइस में विस्फोट हो जाए। कभी भी कार के बोनट पर या फिर फ्रिज के ऊपर डिवाइस नहीं रखनी चाहिए।
  • डिवाइस के गीले होने पर कभी चार्ज नहीं करना। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें