फोटो गैलरी

Hindi News नंदनछह महीने पानी बिना रहता है ऊंट

छह महीने पानी बिना रहता है ऊंट

आपको थोड़ी दूर सफर करना हो, तो शुरू हो जाते हो कि मम्मी पानी पीना है। मजाल है, आपकी पानी की बोतल मम्मी घर भूल जाएं। थोड़ी देर में ही आपका गला सूखने लगता है। चालीस से पचास साल तक जिंदा रहने वाला ऊंट...

छह महीने पानी बिना रहता है ऊंट
फीचर डेस्क,नई दिल्लीTue, 18 Sep 2018 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

आपको थोड़ी दूर सफर करना हो, तो शुरू हो जाते हो कि मम्मी पानी पीना है। मजाल है, आपकी पानी की बोतल मम्मी घर भूल जाएं। थोड़ी देर में ही आपका गला सूखने लगता है। चालीस से पचास साल तक जिंदा रहने वाला ऊंट दूर-दूर तक चलता रहता है, मगर वह छह महीने तक बिना पानी पिए जिंदा रह सकता है। है ना हैरानी की बात! असल में उसकी पीठ पर कूबड़ (कुछ उठा हुआ हिस्सा) होता है। अलग-अलग नस्लों के ऊंटों में किसी की पीठ पर एक कूबड़ होता है, तो किसी की पीठ पर दो कूबड़ होते हैं। ऐसा माना जाता है कि ऊंट अपने कूबड़ में पानी जमा करके रखते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। उसके कूबड़ में वसा जमा होती है। जो धीरे-धीरे जरूरत पड़ने पर पानी या ऊर्जा में बदलती रहती है। इसलिए वह छह महीने तक बिना पानी पिए जीवित रह सकता है। वैसे ऊंट एक बार में 113 लीटर पानी केवल 13 मिनट में पी सकता है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें