फोटो गैलरी

Hindi News नंदनजानवरों, कीट-पतंगों जैसे रेस्क्यू रोबोट

जानवरों, कीट-पतंगों जैसे रेस्क्यू रोबोट

बचाव कार्य के लिए नासा से लेकर कई बड़ी यूनिवर्सिटी और कई देशों के रिसर्च संगठनों ने कई रेस्क्यू रोबोट बनाए हैं। जैसे कि स्नेक रोबोट्स जो किसी भी दीवार और पतली जगह में जाने में सक्षम है। क्रैम यानी...

जानवरों, कीट-पतंगों जैसे रेस्क्यू रोबोट
प्रतिमा पांडेय,नई दिल्लीThu, 18 Jun 2020 08:26 AM
ऐप पर पढ़ें

बचाव कार्य के लिए नासा से लेकर कई बड़ी यूनिवर्सिटी और कई देशों के रिसर्च संगठनों ने कई रेस्क्यू रोबोट बनाए हैं। जैसे कि स्नेक रोबोट्स जो किसी भी दीवार और पतली जगह में जाने में सक्षम है। क्रैम यानी कॉकरोच रोबोट, जो किसी भी गड्ढे में घुसकर अंदर का हाल आराम से बता सकता है। अमेरिका में बनाया गया वाइन रोबोट तो देखने में किसी पाइप जैसा है, पर यह अपनी शेप भी बदल सकता है और खुद को खूब लंबा भी कर सकता है। इसमें कई सेंसर और कैमरे लगे हैं, जिसके कारण इसे रिमोट कंट्रोल की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं नासा ने गोरिल्ले की तरह खड़े होने वाला एक रोबोट बनाया है, ताकि वह किसी भी सतह पर खड़ा होकर काम कर सके। अमेरिका के मैक्सिको में एक इमारत के ढहने के दौरान स्नेक रोबोट की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को ढूंढने और बचाने में खूब मदद मिली। अब जमीन के नीचे दबे लोगों को ढूंढने, सागर तल के नीचे तक पहुंच जाने वाले रेस्क्यू रोबोट भी बन गए हैं। चीता रोबोट भी बन चुके हैं।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें