Hindi Newsमिडिल ईस्ट न्यूज़Israel plans full control of Gaza Netanyahu to decide in war cabinet evacuation orders issued
गाजा पर कब्जा करने की तैयारी! नेतन्याहू वॉर कैबिनेट में लेंगे फैसला; बस्तियां खाली करने के आदेश

गाजा पर कब्जा करने की तैयारी! नेतन्याहू वॉर कैबिनेट में लेंगे फैसला; बस्तियां खाली करने के आदेश

संक्षेप: नेतन्याहू वॉर कैबिनेट में गाजा पर अहम फैसला ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इजरायल गाजा पर पूर्ण सैन्य कब्जे की योजना बना रही है। दूसरी ओर इजरायली सेना ने खान यूनिस से बस्तियां खाली करने का आदेश दिया है।

Wed, 6 Aug 2025 05:15 PMGaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

गाजा में भुखमरी और इजरायल पर नरसंहार के आरोपों के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा प्लान तैयार करने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू गुरुवार शाम 6 बजे यरुशलम में अपने दफ्तर में सुरक्षा कैबिनेट की बैठकर करेंगे। इस बीच इजरायली फोर्स ने गाजा पर पूर्ण नियंत्रण की तैयारी कर ली है। आईडीएफ ने खान यूनिस इलाके में रह रहे लोगों को तुरंत इलाका खाली करने का आदेश दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज शाम 6 बजे यरुशलम में अपने दफ्तर में सुरक्षा कैबिनेट की बैठक करेंगे। इस बैठक में गाज़ा पट्टी में चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

गाजा पर पूर्ण सैन्य कब्जे की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, इजरायली सरकार गाज़ा पट्टी पर पूरा सैन्य कब्जा करने का फैसला कर सकती है। हालांकि सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर और कुछ सैन्य अधिकारियों ने सरकार को इस कदम को लेकर आगाह किया है। उनका कहना है कि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। इससे पहले ज़मीर ने प्रधानमंत्री के साथ एक छोटी बैठक में गाज़ा में आगे की सैन्य कार्रवाई के कई विकल्प रखे थे।

ये भी पढ़ें:गाजा में और बरसेंगे गोले, बिछेंगी लाशें; IDF को पूरी पट्टी पर कब्जा करने के आदेश
ये भी पढ़ें:गाजा में इजरायली हमले नरसंहार नहीं, 7 अक्तूबर को बहुत क्रूरता हुई: डोनाल्ड ट्रंप

बस्तियां खाली करने के आदेश

इसी बीच, इजरायली सेना (IDF) ने गाज़ा के पश्चिमी खान यूनिस इलाके में रहने वाले लोगों से तुरंत इलाका खाली करने को कहा है। सेना के अरबी प्रवक्ता कर्नल अविचाय अद्राई ने कहा कि इस इलाके में ज़मीन पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है और वहां भारी हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि जिस इलाके को खाली करने को कहा गया है, वहां अब "मानवीय राहत" यानी खाने-पीने और दवाइयों की सप्लाई के लिए जो हर दिन कुछ घंटों की राहत दी जाती है, वो भी नहीं मिलेगी।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।