
गाजा पर कब्जा करने की तैयारी! नेतन्याहू वॉर कैबिनेट में लेंगे फैसला; बस्तियां खाली करने के आदेश
संक्षेप: नेतन्याहू वॉर कैबिनेट में गाजा पर अहम फैसला ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इजरायल गाजा पर पूर्ण सैन्य कब्जे की योजना बना रही है। दूसरी ओर इजरायली सेना ने खान यूनिस से बस्तियां खाली करने का आदेश दिया है।
गाजा में भुखमरी और इजरायल पर नरसंहार के आरोपों के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा प्लान तैयार करने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू गुरुवार शाम 6 बजे यरुशलम में अपने दफ्तर में सुरक्षा कैबिनेट की बैठकर करेंगे। इस बीच इजरायली फोर्स ने गाजा पर पूर्ण नियंत्रण की तैयारी कर ली है। आईडीएफ ने खान यूनिस इलाके में रह रहे लोगों को तुरंत इलाका खाली करने का आदेश दिया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज शाम 6 बजे यरुशलम में अपने दफ्तर में सुरक्षा कैबिनेट की बैठक करेंगे। इस बैठक में गाज़ा पट्टी में चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
गाजा पर पूर्ण सैन्य कब्जे की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, इजरायली सरकार गाज़ा पट्टी पर पूरा सैन्य कब्जा करने का फैसला कर सकती है। हालांकि सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर और कुछ सैन्य अधिकारियों ने सरकार को इस कदम को लेकर आगाह किया है। उनका कहना है कि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। इससे पहले ज़मीर ने प्रधानमंत्री के साथ एक छोटी बैठक में गाज़ा में आगे की सैन्य कार्रवाई के कई विकल्प रखे थे।
बस्तियां खाली करने के आदेश
इसी बीच, इजरायली सेना (IDF) ने गाज़ा के पश्चिमी खान यूनिस इलाके में रहने वाले लोगों से तुरंत इलाका खाली करने को कहा है। सेना के अरबी प्रवक्ता कर्नल अविचाय अद्राई ने कहा कि इस इलाके में ज़मीन पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है और वहां भारी हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिस इलाके को खाली करने को कहा गया है, वहां अब "मानवीय राहत" यानी खाने-पीने और दवाइयों की सप्लाई के लिए जो हर दिन कुछ घंटों की राहत दी जाती है, वो भी नहीं मिलेगी।

लेखक के बारे में
Gaurav Kalaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




