फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रब्यूरोक्रेट का बर्थ सर्टिफिकेट देखने वाला वह कौन होता है? समीर वानखेड़े की बहन का नवाब मलिक को जवाब

ब्यूरोक्रेट का बर्थ सर्टिफिकेट देखने वाला वह कौन होता है? समीर वानखेड़े की बहन का नवाब मलिक को जवाब

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक क्रूज से पकड़ने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और...

ब्यूरोक्रेट का बर्थ सर्टिफिकेट देखने वाला वह कौन होता है? समीर वानखेड़े की बहन का नवाब मलिक को जवाब
लाइव हिन्दुस्तान,मुंबई।Tue, 26 Oct 2021 02:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक क्रूज से पकड़ने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट करते हुए उनका नाम 'समीर दाऊद वानखेड़े' बताया था। आज वानखेड़े की बहन यास्मीन ने मलिक पर पलटवार किया है।

समीर वानखेड़े की बहन ने कहा, 'एक नौकरशाह के जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला वह (नवाब मलिक) कौन होता है? उसकी रिसर्च टीम ने दुबई से बॉम्बे तक इस तस्वीर को पोस्ट किया है। हमें मौत की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मुझे लगता है कि मुझे भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए।''

इससे पहले नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े ने भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि वह एक हिंदू पिता और मुस्लिम मां के बेटे हैं। वानखेड़े ने यह भी कहा कि उनपर लगाए गए आरोप न सिर्फ अपमानजनक हैं बल्कि यह उनके परिवार की निजता पर हमला है। 

समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं। ये आरोप क्रूज पर मौजूद एक गवाह की तरफ से लगाए गए हैं। किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने ये आरोप लगाए और कहा कि शाहरुख के बेटे को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपये रिश्वत की बात उन्होंने सुनी थी। हालांकि, आखिर में यह डील 18 करोड़ पर फाइनल हुई थी, जिसमें से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। किरण गोसावी वही शख्स है, जिसकी आर्यन खान के साथ ली गई एक सेल्फी वायरल हुई थी। 

वानखेड़े ने आरोपों को बताया झूठा-भ्रामक
वहीं, वानखेड़े ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों और मानहानिकारक आक्षेपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। उन्होंने इसे झूठा, भ्रामक, शरारती और दुर्भावनापूर्ण आरोप बताया है। वानखेड़े ने कहा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से एक जाने-माने राजनीतिक व्यक्ति द्वारा टारगेट किया गया। इसका एकमात्र मकसद जो मैं समझ सकता हूं वह यह है कि उनके एक रिश्तेदार समीर खान को एनडीपीएस मामले में कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था। उस समय से मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर लगातार व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें