Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Uddhav Thackeray counters Amit Shah Aurangzeb Fan Club jab power jihad BJP

सत्ता जिहाद कर रही भाजपा, अहमद शाह अब्दाली के 'वंशज' अमित शाह; उद्धव ठाकरे का पलटवार

21 जुलाई को, अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को औरंगजेब फैन क्लब कहा था और आरोप लगाया था कि ठाकरे इसके नेता हैं।

सत्ता जिहाद कर रही भाजपा, अहमद शाह अब्दाली के 'वंशज' अमित शाह; उद्धव ठाकरे का पलटवार
Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पुणेSat, 3 Aug 2024 11:41 AM
share Share

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार में बने रहने के लिए भाजपा राजनीतिक दलों को तोड़कर "सत्ता जिहाद" कर रही है। उद्धव ठाकरे ने पुणे में आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘सत्ता जिहाद’’ में लिप्त है।

पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने अमित शाह पर अहमद शाह अब्दाली का 'राजनीतिक वंशज' होने का भी आरोप लगाया। अब्दाली एक अफगान शासक था जिसने पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराया था। इससे पहले शाह ने उद्धव ठाकरे को "औरंगजेब फैन क्लब" का प्रमुख कहा था।

ठाकरे ने 'मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहन' योजना को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा। ठाकरे ने शिंदे सरकार पर रेवड़ियां देकर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया। पीटीआई के अनुसार ठाकरे ने कहा, "अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (बीजेपी के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब के हैं। तो आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है।"

उद्धव ठाकरे ने कहा, "अब लड़ाई मैदान में है। मैंने मुंबई में कहा 'या तो मैं रहूं या तुम रहो'। यहां एक पोस्टर है। फोटो में, एक कलिंगड (उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस को तरबूज कहते हैं) मेरे पैरों में रखा हुआ है। कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने उन्हें (देवेंद्र फडणवीस) चुनौती दी है। लेकिन, आप ढेले को चुनौती नहीं देते, आपको उन्हें अपनी उंगली से कुचलना पड़ता है। वो इतने बड़े नहीं हैं कि मैं चुनौती दे सकूं। कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने उन्हें चुनौती दी है...साथ ही, हमें यह भी समझना चाहिए कि मैं कौन हूं और वे (देवेंद्र फडणवीस) कौन हैं। मैं सुसंस्कृत महाराष्ट्र हूं और आप लुटेरों की टोली हैं।" उद्धव पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "उद्धव ठाकरे एक कुंठित व्यक्ति हैं और इस कुंठितता ने उनके दिमाग पर बुरा असर डाला है। आज के भाषण के बाद उन्होंने दिखा दिया है कि वह वाकई औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं।"

21 जुलाई को, अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को "औरंगजेब फैन क्लब" कहा था और आरोप लगाया था कि ठाकरे इसके नेता हैं। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख करार दिया और कहा कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘औरंगजेब फैन क्लब क्या है? जो (26/11 आतंकी हमले के दोषी) कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगते हैं, जो (विवादित इस्लामी उपदेशक) जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) पीएफआई का समर्थन करते हैं। उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें