फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रक्या सोनू सूद ने कराया था अवैध निर्माण? बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला, BMC ने बताया था 'आदतन अपराधी'

क्या सोनू सूद ने कराया था अवैध निर्माण? बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला, BMC ने बताया था 'आदतन अपराधी'

सोनू सूद से जुड़े कथित अवैध निर्माण मामले में आज बड़ा दिन है। बॉम्बे हाईकोर्ट आज यानी गुरुवारको अभिनेता सोनू सूद के कथित अवैध निर्माण मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने...

Sonu Sood
1/ 2Sonu Sood
Sonu sood
2/ 2Sonu sood
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबईThu, 21 Jan 2021 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सोनू सूद से जुड़े कथित अवैध निर्माण मामले में आज बड़ा दिन है। बॉम्बे हाईकोर्ट आज यानी गुरुवारको अभिनेता सोनू सूद के कथित अवैध निर्माण मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पिछले साल अक्टूबर में कथित अवैध निर्माण को लेकर सोनू सूद को नोटिस जारी किया था। उस नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान 12 जनवरी को बीएमसी ने सोनू सूद को 'आदतन अपराधी' बताया था। नगरपालिका ने अदालत में कहा था कि अभिनेता अवैध निर्माण के मामले में लगातार नियम तोड़ते रहे हैं।

दरअसल, बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बंबई उच्च न्यायालय में दाखिल हलफनामे में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद 'आदतन अपराधी' हैं, जो पहले दो बार विध्वंस कार्रवाई के बावजूद उपगनरीय जूहू में एक रिहायशी इमारत में अनधिकृत तरीके से निर्माण कार्य करवाते रहे हैं। बीएमसी ने अपने नोटिस में आरोप लगाया था कि सूद ने छह मंजिला 'शक्ति सागर' रिहायशी इमारत में ढांचागत बदलाव कर उसे वाणिज्यिक होटल में तब्दील कर दिया।

बीएमसी ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को नोटिस जारी किया था। उस नोटिस को सूद ने दिसंबर 2020 में दिवानी अदालत में चुनौती दी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया। उच्च न्यायलय ने बीएमसी को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिये कहा था।

नगर निकाय ने अपने हलफनामे में कहा, 'याचिकाकर्ता आदतन अपराधी हैं और अनधिकृत कार्य से पैसा कमाना चाहते हैं। लिहाजा उन्होंने लाइसेंस विभाग की अनुमति के बगैर ध्वस्त किये गए हिस्से का एक बार फिर अवैध रूप से निर्माण कराया ताकि इसे होटल के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।' बीएमसी ने सितंबर 2018 में अवैध निर्माण के लिये प्रारंभिक कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन सूद ने अवैध निर्माण जारी रखा। 12 नवंबर 2018 के अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई।

टीम इंडिया

Quiz Closed

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें