शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत के कंपाउंडर को बेहतर बताने वाले बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से शिकायत करते हुए राउत की इस्तीफे की मांग की है।
सांसद संजय राउत ने रविवार को मराठी चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा था, 'कंपाउंडर काफी बेहतर होते हैं.. मैं हमेशा कंपाउंडर से ही दवाएं लेता हूं।' राउत के इस बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ठाणे चैप्टर ने विरोध दर्ज कराया।
आईएमए, ठाणे के अध्यक्ष डॉ. संतोष कदम ने कहा, 'उस समय जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रही है, खासतौर पर उस समय हम मेडिकल टीम और डॉक्टरों के प्रति सकारात्मक नजरिया अपनाए जाने को देखते हैं। इस वजह से हमने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।'
आईएमए, ठाणे द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इतने महत्वपूर्ण समय में, हम सरकार और राजनेताओं को अग्रिम पंक्ति के वर्कर्स के साथ खड़े होते हुए देखना चाहते हैं। हम न केवल अपने लिए, बल्कि हमारे ऊपर आश्रितों के लिए भी बहुत जोखिम का काम कर रहे हैं। हम डॉक्टर ऐसी नकारात्मक और अपमानजनक टिप्पणियों के साथ कुशलतापूर्वक और ईमानदारी से काम नहीं कर सकते। इस बयान की वजह से सभी डॉक्टर डिमोरलाइज्ड हैं और आपसे आवश्यक कार्रवाई करने की उम्मीद करते हैं।'