फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रउद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद बोले शिवसेना नेता संजय राउत, PM मोदी देश के टॉप लीडर

उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद बोले शिवसेना नेता संजय राउत, PM मोदी देश के टॉप लीडर

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री देश और बीजेपी के टॉप लीडर हैं। गुरुवार को राउत से...

उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद बोले शिवसेना नेता संजय राउत, PM मोदी देश के टॉप लीडर
भाषा,मुंबईThu, 10 Jun 2021 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री देश और बीजेपी के टॉप लीडर हैं। गुरुवार को राउत से पूछा गया था कि मीडिया में खबरें आई हैं कि आरएसएस राज्यों के चुनावों में राज्य के नेताओं को चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर रहा है। ऐसे में क्या उन्हें लगता है कि मोदी की लोकप्रियता कम हुई है। इस सवाल पर राउत ने कहा, 'मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैंने मीडिया में आई खबरें नहीं देखी हैं। इस बारे में कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है।' 

संजय राउत ने कहा कि पिछले 7 साल में भाजपा की सफलता का श्रेय मोदी को जाता है। वह अभी देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता हैं। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत फिलहाल उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने जलगांव में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिवसेना का हमेशा से मानना रहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, किसी एक पार्टी के नहीं। राउत ने कहा, 'लिहाजा, प्रधानमंत्री को चुनाव अभियान में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आधिकारिक मशीनरी पर दबाव पड़ता है।' माना जा रहा है कि राज्यों के विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रचार करने को लेकर उन्होंने यह बात कही है।

हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अगर मोदी चाहें तो उनकी पार्टी बाघ (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) से दोस्ती कर सकती है। इस पर राउत ने कहा, 'बाघ के साथ कोई दोस्ती नहीं कर सकता। बाघ ही तय करता है कि उसे किसके साथ दोस्ती करनी है।' उत्तर महाराष्ट्र के दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संगठन को मजबूत करने के शिवसेना के प्रयासों का हिस्सा है। राउत ने कहा, 'महा विकास आघाड़ी में शामिल सभी दलों को अपना आधार बढ़ाने और पार्टियों को मजबूत करने का अधिकार है। यह वक्त की जरूरत भी है। हम एक-दूसरे के साथ समन्वय को मजबूत करने के लिये बैठकें भी कर रहे हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें