Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Sensation due to the death of a girl Whole body stabbed with a knife body thrown in the bushes

युवती की मौत से सनसनी, चाकू से गोद डाला पूरा शरीर; झाड़ियों में फेंका शव

हत्या के बाद उसके शव को नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान यशश्री शिंदे के रूप में हुई है, जो पहले से लापता थी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान , नवी मुंबईSat, 27 July 2024 11:56 AM
हमें फॉलो करें

नवी मुंबई में एक 20 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कथित तौर पर उसके प्रेमी द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया है। हत्या के बाद उसके शव को नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान यशश्री शिंदे के रूप में हुई है, जो पहले से लापता थी।

पुलिस उपायुक्त विवेक पंसारे ने कहा कि पुलिस को सुबह 2 बजे के आसपास एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक लड़की का शव मिला है। अधिकारियों ने बताया कि शव पर कई घाव और चाकू के निशान थे, जो संकेत देते हैं कि उसकी हत्या बहुत बेरहमी से की गई थी।

यशश्री शिंदे उरण की निवासी थी और बेलापुर में काम करती थी, जो उसके घर से लगभग 25 किलोमीटर दूर है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या एक प्रेम प्रसंग के गलत दिशा में जाने के बाद की गई। यशश्री का प्रेमी भी उसके साथ लापता बताया जा रहा था, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस की मानें तो वह इस मामले में मुख्य संदिग्ध है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, "हमारी प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि यह हत्या एक प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। लड़की का प्रेमी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है।"

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें